scriptरोजगार चाहिए तो कंट्रोल रूम में लगाएं फोन | CEO Panchayat in Singrauli by Shram Siddhi, will get employment in con | Patrika News

रोजगार चाहिए तो कंट्रोल रूम में लगाएं फोन

locationसिंगरौलीPublished: Jun 04, 2020 12:08:10 am

Submitted by:

Ajeet shukla

तत्काल मिल जाएगा काम ….

collector's Instructions for action on sarpanches in Singrauli

collector’s Instructions for action on sarpanches in Singrauli

सिंगरौली. रोजगार के लिए प्रवासी श्रमिकों को भटकना नहीं पड़े। इसके लिए जिला व जनपद पंचायतों में विशेष डेस्क बनाई है। सीइओ जिला पंचायत ऋतुराज के मुताबिक कलेक्टर केवीएस चौधरी के निर्देश पर श्रम सिद्धि अभियान की शुरुआत की गई है।
अभियान के तहत प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड देकर रोजगार मुहैया कराया जाएगा। काम की तलाश में प्रवासी श्रमिकों को भटकना नहीं पड़े। इस बावत जिला व जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम से जॉब ऑफर हो सकेगा। कंट्रोल रूम में सीईओ ने जिला और जनपद पंचायत के अधिकारियों की नोडल अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई है
श्रमिक जिला पंचायत में हेल्प लाइन नंबर 9893800707 और जनपद पंचायत बैढऩ के हेल्प लाइन नंबर 9630975106 पर संपर्क कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। जनपद पंचायत देवसर में हेल्प लाइन नंबर 7898574424 और जनपद पंचायत चितरंगी में हेल्प लाइन नंबर 9993591200 पर रोजगार के लिए संपर्क किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो