scriptChief Minister accepted demand of MLAs in Paduka distribution | सरई-बरगवां को मिलाकर बनेगा नया उपखंड, निगरी को उप तहसील का दर्जा | Patrika News

सरई-बरगवां को मिलाकर बनेगा नया उपखंड, निगरी को उप तहसील का दर्जा

locationसिंगरौलीPublished: Jul 27, 2023 01:03:53 am

Submitted by:

Ajeet shukla

ऊर्जाधानी को सीएम की सौगात: खुटार, रजमिलान व माड़ा में सीएम राइज स्कूल खोलने की तैयारी

मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया विधायकों की मांग

 

Chief Minister accepted demand of MLAs in Paduka  distribution
Chief Minister accepted demand of MLAs in Paduka distribution
सिंगरौली. जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऊर्जाधानी को कई सौगातें दे गए। स्थानीय विधायकों की मांग पर सरई और बरगवां को मिलकर एक उपखंड बनान की घोषणा की। निगरी को उप तहसील का दर्जा देने का ऐलान किया। बुधवार को सरई तहसील के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित जनसभा में सीएम ने कहा कि वे सभी मांग पूरी करेंगे। साथ ही निगरी में महाविद्यालय और खुटार, रजमिलान व माड़ा में सीएम राइज स्कूल खोलने का भी आश्वासन दिया। बोले सरई बायपास सडक़ पर भी विचार किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.