लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों का नि:शुल्क इलाज व सर्जरी की जाएगी। कलेक्टर के मुताबिक बच्चों के इलाज को लेकर एक्सप्रेस यहां पहुंच चुकी है और एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के कर्मचारियों के साथ बैठक कर बच्चों के इलाज की योजना भी बना ली गई है। इलाज की कवायद 11 मार्च से शुरू की जाएगी और 31 मार्च तक चलेगी।
एक्सप्रेस के विशेषज्ञों द्वारा ऑख की जांच कर बच्चों के अलावा बड़ों के मोतियाबिंद की सर्जरी, कान की जांच व कान की सर्जरी की जाएगी। 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के मुड़े हुए पैर का परीक्षण व सर्जरी और कटे-फटे होठों की जांच एवं सर्जरी की जाएगी। इसी प्रकार दांत की जंाच व उसके उपचार की व्यवस्था की गई है। स्तन एवं ग्रीवा कैंसर के प्रति जागरूकता व परीक्षण की व्यवस्था भी मुहैया होगी।
गांवों में होगी शिविर का आयोजन
लाइफ लाइन एक्सप्रेस को बरगवां स्टेशन में ठहराव दिया गया है। इसलिए वहां स्टेशन के पास मरीजों के बैठने, पेयजल, छाया सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। लाईफ लाइन ट्रेन का लाभ शहर से लेकर गांव तक के लोग ले सकते हैं। इसके लिए पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा और शिविर मरीजों की प्राथमिक जांच कर इलाज के लिए बरगवां भेजा जाएगा।
लाइफ लाइन एक्सप्रेस को बरगवां स्टेशन में ठहराव दिया गया है। इसलिए वहां स्टेशन के पास मरीजों के बैठने, पेयजल, छाया सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। लाईफ लाइन ट्रेन का लाभ शहर से लेकर गांव तक के लोग ले सकते हैं। इसके लिए पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा और शिविर मरीजों की प्राथमिक जांच कर इलाज के लिए बरगवां भेजा जाएगा।
स्वास्थ्य अधिकारियों को जिम्मेदारी
ग्रामीण अंचल में शिविर का आयोजन कर मरीजों का चयन करने से लेकर उन्हें बरगवां में लाइफ लाइन एक्सप्रेस की सुविधा मुहैया कराने तक की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपी गई है। ग्राम पंचायतों व नगर निगम के वार्डों में शिविर का आयोजन करने सहित अन्य इंतजार की तैयारी करने का स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया गया है।
ग्रामीण अंचल में शिविर का आयोजन कर मरीजों का चयन करने से लेकर उन्हें बरगवां में लाइफ लाइन एक्सप्रेस की सुविधा मुहैया कराने तक की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपी गई है। ग्राम पंचायतों व नगर निगम के वार्डों में शिविर का आयोजन करने सहित अन्य इंतजार की तैयारी करने का स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया गया है।