scriptनया तहसील बनाने मंत्री से मिले चितरंगी विधायक | Chitrangi MLA demands to make Dudhamania a new tehsil in Singrauli | Patrika News

नया तहसील बनाने मंत्री से मिले चितरंगी विधायक

locationसिंगरौलीPublished: Nov 24, 2021 11:56:34 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

गांवों के नाम भी सुझाए ….

Chitrangi MLA demands to make Dudhamania a new tehsil in Singrauli

Chitrangi MLA demands to make Dudhamania a new tehsil in Singrauli

सिंगरौली. उपखंड चितरंगी में दुधमनिया को नई तहसील बनाने के प्रस्ताव को लेकर चितरंगी विधायक अमर सिंह ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री से मुलाकात की। स्थानीय लोगों की सहूलियत के लिए दुधमनिया सर्किल को नई तहसील बनाए जाने को लेकर प्रक्रिया तेज करने की गुजारिश की।
इसके साथ ही विधायक ने उन गांवों के नाम मंत्री को लिखित रूप में बताए, जिनको नई तहसील में शामिल करना जरूरी है। विधायक के मुताबिक दुधमनियां नई तहसील में दुधमनिया के अलावा पोंड़ी, बरगवां, बगदरी, नवानगर, डाला, बसनियां, मटिहनी व खोखवा गांव को शामिल करने की बात कही है।
इसी प्रकार कपुरदेई, कतरिहार, सिधार, सिल्फोरी, चकरिया, बैरिहवा, अजगुढ़, बगैया, नौढिय़ा, महदेइया, कसर, सेमुआर, खरकटा, पतेरी, धरसड़ा, चिनगो, भौड़ार, पिपरा, बिरकुनिया, बिरकुनिया, बरवानी, करैला, खिरवा, चतरी, चुरकी व गोरबी बस्ती हल्का को शामिल किए जाने की मांग की है।
राजस्व मंडल बनाने की भी मांग
विधायक ने करैला पटवारी हल्का को राजस्व मंडल बनाने की मांग भी की है। इसमें करैला, बरमानी, बिरकुनिया, खिरवा, चतरी, चुरकी, गोरबी बस्ती, नौढिय़ा, महदेइया, कसर, सेमुआर, खरकटा, घरसड़ा, पतेरी, चिनगो, भौड़ार व पिपरा को शामिल किए जाने का सुझाव दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो