इस मामले में जहां प्राचार्य की दलील है कि छात्र आते ही नहीं। वहीं डीइओ कक्षा संचालित नहीं होने से अज्ञानता जाहिर कर रहे हैं। स्कूलों में पढ़ाई की स्थिति का जायजा लेने पत्रिका टीम की ओर से की गई पड़ताल में शुक्रवार को सुबह 11 बजे शासकीय (बालक) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढऩ की सभी कक्षाओं में तालाबंद मिला।
प्राचार्य से जब कक्षा 11 वीं के संचालन के संबंध में पूछा गया तो जवाब मिला कि बच्चे आते ही नहीं। प्राचार्य ने बताया कि उनके स्कूल में ज्यादातर बच्चे छात्रावास के हैं। छात्रावास से बच्चे घर चले गए हैं। इससे कक्षाओं का संचालन नहीं हो पा रहा है। जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट के ठीक बगल में स्थित स्कूल का जब यह हाल है तो ग्रामीण अंचल के स्कूलों की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
आंगनबाड़ी में भी नहीं आते बच्चे
स्कूलों जैसा ही हाल आंगनबाड़ी केंद्रों का है। केंद्रों में एक ओर जहां बच्चे नहीं आते हैं। वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका समय से पहले ही ताला बंद कर नदारद हो जाती है। कलेक्ट्रेट से चंद कदम की दूरी पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र माजनखुर्द में सुबह 11 बजे ही ताला लटकता मिला। बताया गया कि जब बच्चे आते ही नहीं तो बैठ कर क्या करेंगे। कुछ ऐसा ही हाल शहर व गांव के ज्यादातर आंगनबाड़ी केंद्रों का है।
स्कूलों जैसा ही हाल आंगनबाड़ी केंद्रों का है। केंद्रों में एक ओर जहां बच्चे नहीं आते हैं। वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका समय से पहले ही ताला बंद कर नदारद हो जाती है। कलेक्ट्रेट से चंद कदम की दूरी पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र माजनखुर्द में सुबह 11 बजे ही ताला लटकता मिला। बताया गया कि जब बच्चे आते ही नहीं तो बैठ कर क्या करेंगे। कुछ ऐसा ही हाल शहर व गांव के ज्यादातर आंगनबाड़ी केंद्रों का है।
वर्जन -
स्कूल में ज्यादातर छात्र छात्रावास के हैं। छात्रावास से बच्चे घर चले गए हैं। इसलिए कक्षाएं नहीं चल पा रही हैं। बच्चों को बुलाया गया, लेकिन वह आ नहीं रहे हैं।
राजेंद्र उपाध्याय, प्राचार्य शास. बालक उमावि बैढऩ।
स्कूल में ज्यादातर छात्र छात्रावास के हैं। छात्रावास से बच्चे घर चले गए हैं। इसलिए कक्षाएं नहीं चल पा रही हैं। बच्चों को बुलाया गया, लेकिन वह आ नहीं रहे हैं।
राजेंद्र उपाध्याय, प्राचार्य शास. बालक उमावि बैढऩ।
वर्जन-
मेरे संज्ञान में तो कक्षा 11 वीं का संचालन हो रहा है। आज कक्षाएं नहीं चली हैं तो इस बारे में प्राचार्य से बात की जाएगी। कक्षा नहीं चलना गंभीर मामला है।
आरपी पाण्डेय, डीइओ सिंगरौली।
मेरे संज्ञान में तो कक्षा 11 वीं का संचालन हो रहा है। आज कक्षाएं नहीं चली हैं तो इस बारे में प्राचार्य से बात की जाएगी। कक्षा नहीं चलना गंभीर मामला है।
आरपी पाण्डेय, डीइओ सिंगरौली।