scriptचयन के बाद से सुविधाओं का इंतजार कर रहे सीएम राइज स्कूल | CM Rise School waiting for facilities after selection | Patrika News

चयन के बाद से सुविधाओं का इंतजार कर रहे सीएम राइज स्कूल

locationसिंगरौलीPublished: Oct 15, 2021 12:48:54 am

Submitted by:

Ajeet shukla

शहर व गांव के 4 स्कूलों का किया गया है चयन …..

CM Rise School waiting for facilities after selection

CM Rise School waiting for facilities after selection

सिंगरौली. सीएम राइज स्कूल की योजना के तहत जिले के 4 विद्यालयों का चयन तो कर लिया गया है, लेकिन वहां कोई नई व्यवस्था नहीं की जा सकी है। नतीजा अभी वहां पुरानी व्यवस्था के तहत ही अध्ययन-अध्यापन का कार्य संचालित हो रहा है। स्कूलों का चयन हुए छह महीने से अधिक का वक्त बीत गया है, लेकिन व्यवस्था के लिए अभी इंतजार किया जा रहा है।
शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक शासन स्तर से सीएम राइज स्कूलों के लिए जारी दिशा-निर्देश के मद्देनजर चयनित स्कूलों का संरचनात्मक और शैक्षणिक विकास किया जाना है। इस बावत प्रस्ताव भेजे कई महीने हो गए, लेकिन अभी तक केवल शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो पाई है। गौरतलब है कि सीएम राइज स्कूल के रूप में चितरंगी के दो और बैढऩ व देवसर के एक-एक विद्यालयों का चयनित किया गया है।
स्कूलों में की जानी है यह व्यवस्था
सीएम राइज स्कूल के रूप में चयनित स्कूलों में योजना व निर्देशों के अनुरूप सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। शासन से मिले निर्देशों के अनुरूप विद्यालयों में स्मार्ट कक्षा तैयार करना होगा। पुस्तकालय व प्रयोगशालाओं को और अपग्रेड करना होगा। इसके अलावा स्कूल से ही ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन सहित अन्य दूसरी व्यवस्था भी करना होगा। स्कूलों में उत्कृष्ट शिक्षकों की पदस्थापना की जाएगी।
यह निर्धारित व्यवस्था
– नर्सरी से लेकर हायर सेकंडरी तक विकसित होगा।
– हिन्दी के अलावा अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई होगी।
– 1500 छात्रों के लिए अधोसंरचना तैयार करना होगा।
– स्कूल के लिए वाहन व पहुंच मार्ग बनाना होगा।
– 10 किलोमीटर दूर तक के बच्चों को लाना होगा।
चयनित विद्यालय
– शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी
– शासकीय हाईस्कूल चकरिया, चितरंगी
– शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवसर
– शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हर्रई, बैढऩ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो