scriptCM Shivraj Chauhan कुछ ही देर में पहुंच रहे हैं सिंगरौली, विंध्य क्षेत्र के लिए होगी सौगातों की बरसात | CM Shivraj Chauhan Visit to Singrauli on Monday Coal transport bann | Patrika News

CM Shivraj Chauhan कुछ ही देर में पहुंच रहे हैं सिंगरौली, विंध्य क्षेत्र के लिए होगी सौगातों की बरसात

locationसिंगरौलीPublished: Oct 04, 2021 11:00:55 am

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-CM Shivraj Chauhan सिंगरौली के चितरंगी में खोलेंग सौगातों का पिटारा-सीएम के दौरे पर कोल परिवहन प्रतिबंधित

सीएम शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज सिंह चौहान

सिंगरौली. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Chauhan) सोमवार को आ रहे हैं सिंगरौली। सीएम जिले के चितरंगी में सौगातों का पिटारा खोलेंगे। इस बीच एहतियातन सीएम के दौरे के मद्देनजर सोमवार की सुबह सात से रात 11 बजे तक कोल परिवहन प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्देश उपखंड मजिस्ट्रेट ऋषि पवार ने जारी किया है।
उपखंड मजिस्ट्रेट ऋषि पवार के अनुसार गोरबी ब्लाक बी, अमलोरी निगाही,जयंत, दुद्धिचुआ, झिंगुरदहा और रेलवे साईडिंग मोरवा, महदेईया, गोदवाली, बरगवा सड़क मार्ग से परिवहन होने वाले कोयला वाहन तथा पड़ोसी राज्य से सिंगरौली जिले मे कोल परिवहन प्रतिबंधित रहेगा।
मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली के चितरंगी आ रहे हैं। वह सुबह 10.50 बजे भोपाल से वायुयान से उड़कर 11.50 बजे हवाई पट्टी रीवा पहुंचेंगे और रीवा से 11.55 बजे हेलीकॉप्टर से दोपहर 12.25 बजे चितरंगी हेलीपैड पहुंचेंगे। वो दोपहर 12.30 बजे हेलीपैड से 12.45 बजे जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय पहुंचकर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर बाद 1.05 बजे सभा स्थल पहुंचेंग और 1.15 बजे तक स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों तथा जल जीवन मिशन की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इस दौरान परंपरागत लोक नृत्य से मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री दोपहर 1.20 बजे मुख्य मंच में कन्या पूजन कर बेटियों का सम्मान करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन की 324 समूह जल योजनाओं सहित विभिन्न कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। वह तीसरे पहर तीन बजे हेलीकॉप्टर से चितरंगी से उड़ान भर कर 3.35 बजे रीवा पहुंचेंगे और 3.45 बजे वायुयान से ग्वालियर के लिए उड़ान भरेंगे।
मुख्यमंत्री चितरंगी हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित सभा से ही जल जीवन मिशन से स्वीकृत 324 जल प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनकी लागत 359 करोड़ 83 लाख 33 हजार रुपए है। इसमें सिंगरौली जिले की 124, रीवा की 145 तथा सीधी जिले की 55 समूह जल योजनाएं शामिल हैं। इनसे एक लाख 29 हजार 973 परिवारों को घर में नल से जल मिलेगा। समारोह में मुख्यमंत्री 33 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से 1428 स्कूलों तथा 960 आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल व्यवस्था के कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से मंजूर 20.55 करोड़ रुपए की लागत से चार सड़कों के निर्माण और पीआईयू लोक निर्माण विभाग के एक करोड़ 15 लाख रुपए की लागत वाले भवन निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा चितरंगी में 1726.37 लाख रुपए की लागत से चार भवनों का लोकार्पण भी करेंगे। इनमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भवन बैढ़न, शासकीय महाविद्यालय भवन सरई, जगन्नाथ सिंह स्मृति कॉलेज भवन चितरंगी तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन बरकी शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो