scriptकिसानों के लिए कलेक्टर ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर | Collector issued helpline number for farmers | Patrika News

किसानों के लिए कलेक्टर ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

locationसिंगरौलीPublished: Dec 13, 2020 06:37:17 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-बोले कलेक्टर, धान क्रय केंद्रों पर किसी तरह की दिक्कत हो तो फौरन करें फोन

कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीना

कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीना

सिंगरौली. किसानों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने पहल की है। उन्होंने जिले में नियंत्रण कक्ष खोल दिया है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। अब किसान धान खरीद संबंधी केंद्र से संबंधित किसी तरह की दुर्व्यवस्था की शिकायत बेहिचक कर सकता है।
कलेक्टर मीना ने कहा है कि कृषकों को उपार्जन केंद्र पर होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका नंबर 9893615272 है। ऐसे में अब कोई भी किसान उपार्जन केंद्र में होने वाली असुविधा से संबंधित शिकायत इस नंबर पर फोन कर दर्ज करा सकते हैं।
बता दें कि गत 16 नवंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों के धान की खरीद बिक्री शुरू हो चुकी है। इस बीच किसानों को कुछ केंद्रों पर दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी लगते ही कलेक्टर ने कंट्रोल रूम खोल कर किसानों की परेशानियों को दूर करने की पहल की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो