सिंगरौली

प्रधानमंत्री आवास निर्माण पूरा न कराने वालों से होगी रिकवरी

-कलेक्टर ने दिए ऐसे लापरवाह लाभार्थियों पर FIR दर्ज कराने का निर्देश-जोनल अधिकारी की वेतन वृद्धि रोकी-बोले कलेक्टर हर हाल में 15 अगस्त तक पूरा हो निर्माण

सिंगरौलीJul 29, 2021 / 07:12 pm

Ajay Chaturvedi

कलेक्टर सिंगरौली, राजीव रंजन मीना

सिंगरौली. प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में हीलाहवाली को लेकर कलेक्टर व नगर निगम के प्रशासक राजीव रंजन मीना ने सख्त रुख अख्तियार किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे लाभार्थी जिन्होंने पहली किस्त हासिल करने के बावजूद अब तक निर्माण पूरा नहीं कराया है उनसे आवंटित धनराशि वापस लेते हुए उनके विरुद्ध FIR दर्ज कराने को कहा है।
साथ ही कलेक्टर ने कहा है कि जिन लाभार्थियों ने द्वितीय किस्त प्राप्त होने के बावजूद आवास निर्माण कार्य को पूर्ण नही कराया है, उनके आवासो को हर हाल में 15 अगस्त तक पूरा कराया जाए। इसकी जिम्मेदारी संबंधित वार्ड के जोनल अधिकारी को सौंपी गई है।
जोनल अधिकारी की वेतन वृद्धि रोकी

इस बीच मोरवा जोन के वार्ड प्रभारी उपयंत्री एसबी शाक्या को कार्य मे लापरवाही बरतने कारण उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। साथ ही दूसरे घटक के आवास जो गनियारी मे निर्माण किये गए है उनका आवंटन शत प्रतिशत करने काये निर्देश दिया। ऐसे लाभार्थी जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करा कर शेष राशि काफी समय से जमा नही की है उनके आवंटन निरस्त कर प्रतिक्षा सूची के लाभार्थियों को आवास आवंटित कराने का निर्देश भी कलेक्टर ने दिया।
नगर निगम सभागार में हुई बैठक में पीएम स्व निधि योजना, वृहद जल प्रदाय योजना, मिनी स्मार्ट सीटी के तहत सड़कों के निर्माण कार्य, मुड़वानी डैम के विकास कार्य, बैढ़न जोन मे निर्मित होने वाले हॉकर जोन के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की और सारे कार्य समयबद्ध तरीके से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
उन्होने नगरीय क्षेत्र की साफ सफाई की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र की साफ सफाई चुस्त दुरूस्त हो, किटनाशक दवाओ का छिड़काव कराया जाए।

बैठक के दौरान नगर निगम के उपायुक्त आर.पी वैश्य एवं उपयुक्त वित्त सत्यम मिश्रा,सहायक यंत्री आर.के जैन, रत्नाकर गजभिये, जे.पी त्रिपाठी, आर.पी शर्मा, प्रवीण गोस्वामी,डी.के सिंह, उपयंत्री एस.एन द्विवेदी, पी.के सिंह, अनुज प्रताप सिंह, दिनेश तिवारी, आलोक टीरू सहित सीटी मिशन मैनेजर संदीप मिश्रा, अमिताब यादव, सीडाटेल मैनेजर रावेन्द सिंह आदि उपस्थित रहे। स्वागत आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह ने किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.