script20 स्कूलों में इसी सत्र से शुरू होंगी कॉमर्स की कक्षाएं | Commerce classes will start from this session in schools | Patrika News

20 स्कूलों में इसी सत्र से शुरू होंगी कॉमर्स की कक्षाएं

locationसिंगरौलीPublished: Aug 02, 2018 12:43:14 pm

Submitted by:

Vedmani Dwivedi

कॉमर्स संकाय की स्कूलो की संख्या बढ़कर हुई 38

सिंगरौली. जिले के 20 स्कूलों को कॉमर्स कोर्स संचालन की अनुमति मिल गई है। लोक शिक्षण संचालनालय ने इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिए हैं। 20 स्कूलों में कॉमर्स संकाय शुरू होने के साथ ही अब जिले भर में कॉमर्स संकाय की स्कूलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।

इससे पहले महज 18 स्कूलों में कॉमर्स की कक्षाएं लगती थी। ऐसे छात्र – छात्राएं जो कॉमर्स संकाय से पढ़ाई करना चाहते हैं उनमें खुशी है। अब वे कॉमर्स संकाय में प्रवेश ले सकते हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने उन छात्रों को भी सहूलियत प्रदान की है जो अन्य संकाय में प्रवेश ले लिए हैं।

उन्हें संकाय बदलने की अनुमति प्रदान करने के लिए निर्देश स्कूलों को दिए हैं। साथ ही इन 38 स्कूलों में कॉमर्स पढ़ाने के लिए अतिरिक्त में दो – दो अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की भी मंजूरी दी गई है।

बदल सकते हैं संकाय
शिक्षण सत्र शुरू होने के बाद कॉमर्स की कक्षाएं शुरू करने की अनुमति मिली है। ज्यादातर छात्रों ने स्कूलों में प्रवेश ले लिया है। जो छात्र कॉमर्स में प्रवेश लेना चाहते थे विकल्प नहीं होने की वजह से अन्य विषयों में प्रवेश ले लिए हैं।

संचालनालय के मुताबिक यदि कोई छात्र – छात्रा अन्य संकाओं में प्रवेश ले चुका है लेकिन वह कॉमर्स लेना चाहता है तो वे संकाय बदलकर कॉमर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे छात्रों को संकाय बदलने की अनुमति प्रदान करें।

अतिरिक्त में रखे जाएंगे दो अतिथि
जिन स्कूलों में कॉमर्स की कक्षाएं शुरू हो रही हैं। कॉमर्स के शिक्षक नहीं हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने निर्देश दिए हैं कि इन सभी स्कूलों में कॉमर्स के दो अतिरिक्त अतिथि शिक्षक रखे जाएं।

कॉमर्स की कक्षा संचालन की अनुमति मिलने के बाद स्कूल में इन विषयों में बच्चों के प्रवेश शुरू हो गए हैं।

इन स्कूलों में शुुरू हुआ कॉमर्स का कोर्स
जिन स्कूलों में कॉमर्स संकाय शुरू करने की अनुमति दी गई है, उनमें शासकीय हायरसेकंडरी स्कूल मकरोहर, शासकीय हायरसेकंडरी स्कूल सरौंधा, शासकीय हायरसेकंडरी स्कूल झारा, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल चरगोड़ा, शासकीय हायरसेकंडरी मझौली पाठ, शासकीय हायरसेकंडरी स्कूल गन्नई,

शासकीय हायरसेकंडरी स्कूल कर्थुआ, शासकीय हायरसेकंडरी कन्या चितरंगी, शासकीय हायर सेकंडरी बरका, शासकीय हायरसेकंडरी करर्सुआराजा, शासकीय हायरसेकंडरी बगदरा, शासकीय हायरसेकंडरी खरकटा, शासकीय हायरसेकंडरी करैला, शासकीय हायरसेकंडरी गड़हरा, शासकीय हायरसेकंडरी धरौली, शासकीय हायर सेकंडरी लमसरई, शासकीय हायरसेकंडरी कन्या बैढऩ, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय देवसर, हायरसेकंडरी बरगवां है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो