ओबी के पहाड़ों और फ्लाईऐश डैम से पूर्व में हुई घटनाओं के मद्देनजर कलेक्टर ने मंगलवार को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई। कलेक्ट्रेट सभागार में बुलाई गई बैठक में कलेक्टर ने एनसीएल, एनटीपीसी, सासन पावर, एस्सार पावर व हिंडालको सहित अन्य औद्योगिक कंपनियों के अधिकारियों से कहा कि मानसून आने के पूर्व वह सभी अपने क्षेत्रों में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था बनाएं।
किसी भी स्थिति में लोगों के घरों में पानी व मलबा नहीं जाना चाहिए। कलेक्टर ने पूर्व की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले वर्ष सासन कोल माइंस अमलोरी और एनसीएल के साथ एनटीपीसी के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण पानी का भराव हो गया था। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई थी और नुकसान उठाना पड़ा था। इस बार किसी भी स्थिति में ऐसा नहीं होना चाहिए।
कलेक्टर ने बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वह प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन करें। कमी मिलने पर संबंधित कंपनी को सूचित कर व्यवस्था बनवाएं। बैठक में सीइओ जिला पंचायत साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, एसडीएम माडा बीपी पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पत्रिका ने उठाया उदासीन रहने का मुद्दा
ओबी के पहाड़ हो या फिर फ्लाईऐश डैम की सुरक्षा व्यवस्था। मानसून सिर पर होने के बावजूद कंपनियां उदासीन हैं। कंपनियों की ओर से इस बार भी सुरक्षा के मद्देनजर कोई बंदोबस्त नहीं किया जा रहा है। पत्रिका की ओर से इस मुद्दे को अभियान के रूप में लिया गया है। पत्रिका की खबरों को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने पंचायत चुनाव की व्यस्तता के बावजूद आपदा प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई। उम्मीद है कि कंपनियां कलेक्टर एवं समिति के निर्देश पर गंभीरता से अमल करेंगी।
ओबी के पहाड़ हो या फिर फ्लाईऐश डैम की सुरक्षा व्यवस्था। मानसून सिर पर होने के बावजूद कंपनियां उदासीन हैं। कंपनियों की ओर से इस बार भी सुरक्षा के मद्देनजर कोई बंदोबस्त नहीं किया जा रहा है। पत्रिका की ओर से इस मुद्दे को अभियान के रूप में लिया गया है। पत्रिका की खबरों को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने पंचायत चुनाव की व्यस्तता के बावजूद आपदा प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई। उम्मीद है कि कंपनियां कलेक्टर एवं समिति के निर्देश पर गंभीरता से अमल करेंगी।
इन बिंदुओं पर भी दिया निर्देश
- फ्लाईऐश डैम में नहीं होना चाहिए कहीं सिपेज।
- होमगार्ड विभाग भी रखें आपदा संबंधित तैयारी।
- पुल व पुलिया की भी की जाए साफ-सफाई।
- शहरी क्षेत्र में नाला व नालियों की सफाई कराएं।
- तत्काल कंट्रोल रूम का संचालन शुरू कराएं।
- फ्लाईऐश डैम में नहीं होना चाहिए कहीं सिपेज।
- होमगार्ड विभाग भी रखें आपदा संबंधित तैयारी।
- पुल व पुलिया की भी की जाए साफ-सफाई।
- शहरी क्षेत्र में नाला व नालियों की सफाई कराएं।
- तत्काल कंट्रोल रूम का संचालन शुरू कराएं।