scriptट्रेन में सफर के दौरान समस्या हो तो इस मोबाइल ऐप पर करें शिकायत, मिलेगी तत्काल मदद | Complaint on this mobile app if there is problem during train trip | Patrika News

ट्रेन में सफर के दौरान समस्या हो तो इस मोबाइल ऐप पर करें शिकायत, मिलेगी तत्काल मदद

locationसिंगरौलीPublished: Jul 02, 2019 03:19:10 am

Submitted by:

Sonelal kushwaha

जीआरपी ने रेल यात्रियों की सहायता के लिए उपलब्ध कराई सुविधा, एमपी जीआरपी हेल्ड डेस्क पर अपलोड कर सकेंगे आपराधिक घटना के फोटो

Relentless unprotected - robbed of women by chanping a moving train

Relentless unprotected – robbed of women by chanping a moving train

रीवा. ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब यात्रियों को दो बार मोबाइल एप में क्लिक करते हुए तत्काल चलती ट्रेन या फिर आगे स्टेशन में मदद मिल जाएगी। अच्छी बात यह है कि आपको लोकेशन तक नहीं बतानी पड़ेगी। एप के माध्यम से पुलिस को तत्काल यात्रियों की लोकेशन मिल जाएगी। इसके लिए जीआरपी रेलवे ने एमपी जीआरपी हेल्ड डेस्क के नाम से एप बनाया है। इस एप में यात्रियों को दो बार क्लिक करने पर यात्री को लोकेशन ट्रेन में चल रहे जीआरपी की गार्ड या फिर आगे व पीछे दो स्टेशेंनो में सूचना चली गई है। जिससे यात्रियों को समय पर सहायता मिल जाती है।
तत्काल सुरक्षा प्रदान करने की कोशिश
बताया जा रहा है रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर इसके पहले आरपीएफ ने भी टोल फ्री नम्बर जारी किया है। लेकिन स्मार्ट फोन यूजर को देखते हुए जीआरपी ने भी एप के माध्यम से लोगों को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने की नया तरीका अपनाया है। प्रांरभिक तौर पर इसके बेहतर प्रयोग सामने आने के बाद अब इसे रेलवे जीआरपी पुलिसकर्मियों व यात्रियों को जानकारी दे रही है। इसके पीछे उद्देश्य है कि चलती ट्रेन में यात्रियों के दौरान कोई अपराधिक घटना पर लोगों को तत्काल मदद नहीं मिल पाती थी। वहीं घटना कहींऔर एवं रिपोर्ट कहीं और होने से आपराधियों को इसका लाभ मिलता था, लेकिन इस एप से यात्रियों को तत्काल मदद मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो