scriptमजदूरी भुगतान में हो रही देरी, सीइओ से मिले सरपंच | Delay in payment of wages, Sarpanch met CEO | Patrika News

मजदूरी भुगतान में हो रही देरी, सीइओ से मिले सरपंच

locationसिंगरौलीPublished: Mar 20, 2023 11:51:00 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

जिला सरपंच संघ के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन …..

Delay in payment of wages, Sarpanch met CEO

Delay in payment of wages, Sarpanch met CEO

सिंगरौली. ग्राम पंचायतों में कार्य कराने और मजदूरों का भुगतान करने में समस्या आ रही है। नई व्यवस्था इसमें बड़ी बाधा है। इसलिए पूर्व की व्यवस्था को लागू किया जाए। जिला सरपंच संघ के नेतृत्व में सरपंचों ने जिला पंचायत सीइओ गजेंद्र सिंह से मुलाकात कर यह मांग की। संघ के प्रवक्ता व ग्राम पंचायत पिपरा झापी के सरपंच रूपेश चंद्र पाण्डेय के मुताबिक सरपंचों ने सीइओ को ज्ञापन के जरिए बताया कि सरकारी कार्यों में रेत की समस्या आ रही है।
एक ओर जहां लंबित मटेरियल व मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ई-अटेंडेंस की नई व्यवस्था बाधा बन रही है। इसलिए इस व्यवस्था को समाप्त किया जाए। साथ ही दूसरी समस्याओं का भी समाधान करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के अध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत बंधा के सरपंच देवेंद्र पाठक दरोगा के अलावा सरपंच संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुभाष शाह, दिलीप शाह, राजवली सिंह, आनंद शाह, मुन्नीलाल यादव, शिवबदन बैगा सहित अन्य सरपंच उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो