बगदरा को अभ्यारण से मुक्त करने उठी मांग, 68 गांव का 40 हजार परिवार प्रभावित
सिंगरौलीPublished: Aug 08, 2023 11:03:35 pm
जमीन की खरीद व बिक्री पर प्रतिबंध से रोष, कलेक्टर को जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन .....


Demand to Bagdara sanctuary, ban remove on purchase and sale of land
सिंगरौली. चितरंगी तहसील के बगदरा क्षेत्र को अभ्यारण से मुक्त करने की मांग की जा रही है। दलील है कि एक ओर जहां बिना प्रक्रिया पूरी किए अनावश्यक रूप से बगदरा को अभ्यारण की श्रेणी में रखा है। वहीं दूसरी ओर जमीन की खरीद व बिक्री पर प्रतिबंध लगाने जैसे आदेश जारी किए जा रहे हैं। इससे क्षेत्र का 40 हजार से अधिक परिवार प्रभावित हो रहा है। बगदरा को अभ्यारण से मुक्त करने और जमीन की रजिस्ट्री पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने अतिरिक्त प्रमुख सचिव मप्र. शासन के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उपाध्यक्ष अर्चना नागेंद्र सिंह के साथ कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी उपिस्थत रहे।