scriptDesire to get land rights remained unfulfilled | अधूरी रह गई भू-अधिकार पाने की ख्वाहिश, 66 फीसदी से अधिक आवेदक अपात्र घोषित | Patrika News

अधूरी रह गई भू-अधिकार पाने की ख्वाहिश, 66 फीसदी से अधिक आवेदक अपात्र घोषित

locationसिंगरौलीPublished: Aug 08, 2023 11:30:42 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

चितरंगी में पात्र होने के बावजूद 1168 को नहीं मिला पट्टा, ज्यादातर चितरंगी के .....

Desire to get land rights remained unfulfilled
Desire to get land rights remained unfulfilled
सिंगरौली. आवास बनाने के लिए भू-अधिकार पाने की बाट जोह रहे आधे से अधिक हितग्राही अपात्र हो गए हैं। आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत अब तक एक तिहाई से भी कम आवेदकों को पट्टा मिल पाया है। 1168 लोगों को पात्रता के बावजूद घर बनाने के लिए पट्टा नहीं मिला। योजना के लाभ से वंचित होने वाले सर्वाधिक लोग चितरंगी ब्लॉक के हैं। विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो 66 फीसदी से अधिक आवेदक अपात्र घोषित किए गए हैं। जबकि अंतिम निराकरण के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे 4 फीसदी प्रकरणों का पात्रता परीक्षण शेष है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.