सिंगरौली

भूमि पूजन के दौरान आक्रोशित महिलाओं ने भाजपा के नेताओं को खदेड़ा

महिलाओं का कहना है कि नेताओं को चुनाव के समय याद आता है वार्ड का विकास

सिंगरौलीSep 25, 2018 / 01:30 am

Anil singh kushwah

during the foundation laid down angry women out of BJP leader

सिंगरौली. जिले में विकास कार्य धीमी गति से होने से नाराज ग्रामीणों के विरोध के स्वर अब मुखर होने लगे हैं। यही कारण है कि जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र में देख वे नाराज होने लगे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जब दो जगहों पर जनप्रतिनिधि भूमि पूजन को पहुंचे तो लोगों ने उनका विरोध किया जिसके चलते उन्हें बैरंग वापस आना पड़ा। उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे कुछ लोगो ने बताया कि जिस समय महिलाएं नेताओं के सामने खड़ी होकर कहने लगी कि आज क्यों आए हो इतने दिन क्या जनता की याद नही आयी। अब चुनाव आ रहा है तो भूमि पूजन करने आए हो।
माहौल बिगड़ता देख भागे नेता
जब महिलाओं ने चारों तरफ से घेर लिया और शोर शराबा शुरू कर दिया तो मौजूद नेताओं ने तत्काल माहौल बिगड़ता देख मौके से निकल लिए, क्योंकि उन्हें भी मालूम था अपनी इज्जत अपने हाथ है। इसलिए भाजपा के जनप्रतिनिधि भाग निकले, क्योंकि उन्हें भी मालूम है कि कहीं न कहीं गलती हुई है। उसी का परिणाम है कि जनता खदेडऩे का मन बना ली है। अभी हाल ही में नगर निगम क्षेत्र के दो वार्डो में निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करने भाजपा के कद्दावर नेता गए थे। जहां भूमि पूजन करना नेताओं के लिए महंगा पड़ गया क्योंकि ये पहला ऐसा दौर था जब क्षेत्र में नेताओं का लोगों को दर्शन नहीं मिलते थे।
जब खदेडऩे लगी जनता
पांच वर्ष गुजरने को चला लेकिन ये भाजपा के नेता कभी भी इन वार्डों का हाल जानने तक नहीं आए। जैसे ही चुनाव का वक्त आया तो भूमि पूजन करने पहुंच गए। यही बात जनता को नागवार गुजरी और नेताओं को यह कहकर खदेडऩे लगे कि अब भूमि पूजन की जरूरत नहीं है। जब पंाच वर्ष देखने नहीं आए तो अब क्यों आ रहे हो। भूमि पूजन करा रहे हैं क्या ये चुनाव के पहले पूरा हो जाएगा। अगर ये पूरा हो जाए तो भूमि पूजन कराइये। अगर चुनाव के पहले पूरा नहीं होगा तो भूमि पूजन नहीं करने देंगे। इतनी बात को लेकर नेताओ को क्रोध आ गया और जनता को उल्टा धौंस दिखाने लगे तो जनता भी आक्रोशित हो गयी और नेताओं को खदेडऩे लगे।
भड़का रहा विपक्ष
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी भारतेन्दु पाण्डेय ने कहा कि विपक्ष के बहकावे में आकर कुछ लोगो ने ऐसा किया है ताकि भाजपा को बदनाम किया जा सके। रही बात विकास करने की तो हर कोई जानता है कि भाजपा के शासन काल में विकास हुआ है जिसे नकारा नहीं जा सकता।
न कालाधन आया, न बेरोजगारी दूर हुई
जिला महामंत्री, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित द्विवेदी ने बताया कि भाजपा ने कालाधन, बेरोजगारी, रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, विस्थापितों को रोजगार देने का वादा किया था। भाजपा ने अच्छे वायदे कर सरकार बनायी थी, लेकिन न कालाधन आया, न बेरोजगारी दूर हुई और रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल आसमान छू गया। जनता से किए गए वायदे पूरे नही हुए सिर्फ जुमलेबाजी भाजपा ने की है जनता के साथ धोखा कर सरकार बनायी है। अब जनता समझ गई है और इन नेताओं को सबक सिखाने लगी है।

Home / Singrauli / भूमि पूजन के दौरान आक्रोशित महिलाओं ने भाजपा के नेताओं को खदेड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.