50 करोड़ बकाया बिल स्थगित, जिले के 94 हजार उपभोक्ताओं को राहत की उम्मीद
सिंगरौलीPublished: Sep 05, 2023 12:39:32 am
शासन से आदेश के बाद विद्युत वितरण कंपनी ने शुरू की तैयारी
बकाया बिल स्थगित, जिले के 94 हजार उपभोक्ताओं को राहत की उम्मीद
शासन से आदेश के बाद विद्युत वितरण कंपनी ने शुरू की तैयारी


electric bill postponed, 94000 consumers of district expect relief
सिंगरौली. बिजली उपभोक्ताओं को अगले माह से करेंट बिल ही दिए जाएंगे। पुराने बिल व बकाया राशि से राहत की घोषणा की गई है। शासन स्तर से जारी निर्देश के बाद विद्युुत अधिकारियों ने बकाया राशि को स्थगित करने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया, जिले में शहर से लेकर गांव तक 94 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इन उपभोक्ताओं पर 50 करोड़ से अधिक की राशि बकाया है।