सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई करोड़ों की बिल्डिंग, मिनिटों में जमींदोज, देखें वीडियो
शासकीय जमीन में अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर, जमीदोंज हो गई करोड़ों की बिल्डिंग, एसडीएम के नेतृत्व में कार्रवाई..

सिंगरौली. शासकीय जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ जिले में अभियान लगातार जारी है। चितरंगी उपखंड क्षेत्र में अतिक्रमण पर शुरू हुई कार्रवाई के दूसरे दिन करोड़ों की बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया गया। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देश पर शुरू की गई कार्रवाई में एसडीएम चितरंगी निलेश शर्मा ने मौके पर रहकर अवैध कब्जा हटवाया।
दूसरे दिन करोड़ों की जमीन अतिक्रमण मुक्त
कार्रवाई के दूसरे दिन गोरबी नौढ़िया में शासकीय जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया। यहां चितरंगी एसडीएम व पुलिस टीम ने 12 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर 6 करोड़ की कीमती 6 एकड़ से ज्यादा शासकीय भूमि में बनी बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों में दहशत का माहौल है।
देखें वीडियो-
दर्जनभर से ज्यादा अतिक्रमण जमींदोज
भू-माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर राजीव रंजन मीना व पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में एसडीएम चितरंगी सुबह से अतिक्रमणरोधी दस्ते व भारी पुलिस बल के साथ गोरबी व नौढ़िया गांव पहुंचे। जहां दर्जन भर से ज्यादा अवैध निर्माण बुल्डोजर व जेसीबी से ढहाए गए। जिसमें 6 एकड़ शासकीय भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई। ध्वस्त की गई बिल्डिंग का बाजार मूल्य लगभग 6 करोड़ रुपए आंका गया है। बताया गया कि ग्राम नौढिय़ा व गोरबी की बेशकीमती शासकीय भूमियों जिनमें गोरबी के तीन और नौढिय़ा के नौ अतिक्रमणकारियों से शासकीय भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई द्वारा हटाया गया है। मोरवा टीआइ मनीष त्रिपाठी अतिक्रमण के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई में स्टाफ मौजूद रहे। इस दौरान कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात रही।
देखें वीडियो-
अब पाइए अपने शहर ( Singrauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज