जिले में संचालित शासकीय कॉलेजों के प्राचार्यों के मुताबिक स्नातक कक्षाओं की परीक्षा 14 मार्च से संभावित है। हालांकि अभी विश्वविद्यालय की ओर से समय-सारणी जारी नहीं की गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही विश्वविद्यालय स्तर से परीक्षा की समय-सारणी जारी कर दी जाएगी। इस तरह से कोविड काल के दौरान घर से ओपेन बुक परीक्षा प्रणाली के तहत कॉपी लिखने की आस लगा रखे छात्र पहले की तरह की कॉलेज में परीक्षा देने की तैयारी तेज कर दें।
कॉलेज में बीए-बीएड की चल रही परीक्षाएं
शासकीय अग्रणी महाविद्यालय में इस समय बीए-बीएड की परीक्षाएं चल रही हैं। इससे पहले जनवरी में स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं कॉलेज में ही आयोजित की गई हैं। इन दोनों परीक्षाओं के मद्देनजर स्नातक स्तर की परीक्षा भी कॉलेज में ही आयोजित होने की संभावना थी, जिसे अब उच्च शिक्षा विभाग व विश्वविद्यालय स्तर से भी स्पष्ट कर दिया गया है।
शासकीय अग्रणी महाविद्यालय में इस समय बीए-बीएड की परीक्षाएं चल रही हैं। इससे पहले जनवरी में स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं कॉलेज में ही आयोजित की गई हैं। इन दोनों परीक्षाओं के मद्देनजर स्नातक स्तर की परीक्षा भी कॉलेज में ही आयोजित होने की संभावना थी, जिसे अब उच्च शिक्षा विभाग व विश्वविद्यालय स्तर से भी स्पष्ट कर दिया गया है।
दो सत्र में घर में परीक्षा देकर हुए उत्तीर्ण
जिले के करीब निजी व शासकीय मिलाकर करीब 50 हजार छात्र-छात्राओं ने पिछले दो शैक्षणिक सत्रों में घर से ओपेन बुक परीक्षा प्रणाली के तहत परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इससे न ही अनुत्तीर्ण होने का खतरा था और न ही नकल करते पकड़े जाने का डर, लेकिन अब छात्र-छात्राओं को पूर्व की भांति परीक्षा देना होगा। अब परीक्षा केंद्रों में उडऩदस्ता दल का निरीक्षण भी होगा और नकल प्रकरण भी बनेंगे।
जिले के करीब निजी व शासकीय मिलाकर करीब 50 हजार छात्र-छात्राओं ने पिछले दो शैक्षणिक सत्रों में घर से ओपेन बुक परीक्षा प्रणाली के तहत परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इससे न ही अनुत्तीर्ण होने का खतरा था और न ही नकल करते पकड़े जाने का डर, लेकिन अब छात्र-छात्राओं को पूर्व की भांति परीक्षा देना होगा। अब परीक्षा केंद्रों में उडऩदस्ता दल का निरीक्षण भी होगा और नकल प्रकरण भी बनेंगे।