scriptसीधी-सिंगरौली हाइवे की मरम्मत में औपचारिकता | Formalities in repair of Sidhi-Singrauli Highway | Patrika News

सीधी-सिंगरौली हाइवे की मरम्मत में औपचारिकता

locationसिंगरौलीPublished: Jul 26, 2021 11:44:31 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

गड्ढों में भरा जा रहा मिट्टी ….

Road of alternative route of highway also uprooted, big potholes

Road of alternative route of highway also uprooted, big potholes

सिंगरौली. सीधी-सिंगरौली हाइवे की मरम्मत का कार्य शुरू तो कर दिया गया है, लेकिन यह सड़क में हुए गड्ढों को मिट्टी से भरा जा रहा है। जाहिर सी बात है कि बारिश के इस मौसम में इस तरह की मरम्मत चंद दिन भी नहीं चलने वाली है।
सड़क की मरम्मत का कार्य जिला प्रशासन एमपीआरडीसी के माध्यम से करा रहा है। जबकि नियमानुसार इस कार्य को हाल ही में मरम्मत करने वाली एजेंसी द्वारा कराया जाना चाहिए। गौरतलब है कि हाइवे की मरम्मत का कार्य 16 करोड़ रुपए की लागत से कराया गया है। छह महीने में मरम्मत का कार्य पूरा हुआ, जबकि दो महीने में ही सड़क उखड़ गई। इधर दूसरी ओर से हाइवे के अधूरे निर्माण कार्य को शुरू कराने की कवायद तेज हो गई है।
निविदा के जरिए चयनित निर्माण एजेंसी को शासन से स्वीकृत मिल गई है। बाकी है कि एजेंसी द्वारा जमानत राशि जमा करने की। जमानत राशि जमा करने के लिए एजेंसी को वर्क आर्डर मिल जाएगा। उसके बाद हाइवे के अधूरे निर्माण को पूरा करने के लिए कार्य शुरू होगा। बता दें कि अधूरा निर्माण पूरा करने की जिम्मेदारी तिरुपति बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड को 331.16 करोड़ में दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो