scriptअपराध पर कैसे लगे लगाम, एक साल में बदल दिए गए चार पुलिस अधीक्षक, जानिए क्या बन रही वजह | Four SP transferred in Singrauli throughout the year | Patrika News

अपराध पर कैसे लगे लगाम, एक साल में बदल दिए गए चार पुलिस अधीक्षक, जानिए क्या बन रही वजह

locationसिंगरौलीPublished: Jun 03, 2019 02:22:51 pm

Submitted by:

Amit Pandey

अधिकारियों को नहीं मिल रहा काम करने का मौका….

सिंगरौली. लगातार हो रहे एसपी के स्थानांतरण से कानून व्यवस्था लडख़ड़ा गई है। दो-चार महीने के अंतराल में अफसर बदल दिए जाते हैं, लिहाजा उन्हें काम करने का मौका ही नहीं मिल पाता। शनिवार को एसपी दीपक कुमार शुक्ला का तबादला भोपाल कर दिया गया। अविजीत कुमार रंजन को कमान सौंपी गई है।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानांतरण के शुरुआती दौर में एसपी विनीत जैन का स्थानांतरण जबलपुर के लिए हुआ था। उनकी जगह रियाज इकबाल आए। लेकिन विस चुनाव के बाद उन्हें मुरैना भेज दिया गया। हितेश चौधरी नए एसपी बनाए गए। कम समय में ही इन्हें जिले से हटाकर दीपक कुमार शुक्ला को कमान सौंपी गई। लोकसभा चुनाव के बाद अब उन्हें भी भोपाल भेज दिया गया।
नए एसपी होंगे अविजीत
अब सिंगरौली के नए एसपी अविजीत कुमार रंजन होंगे। दो-चार महीने के अंतराल में आईपीएस अधिकारियों के हो रहे तबादला के चलते कहीं न कहीं जिले के कानून व्यवस्था पर इसका विपरीत असर देखने को मिल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो