सिंगरौली

यात्रियों से भरी बस पलटी, मचा कोहराम

– चीख-पुकार सुन दौड़ कर भागे आए ग्रामीणों नें सभी को बाहर निकाला और पहुंचाया अस्पताल

सिंगरौलीNov 08, 2020 / 05:02 pm

Ajay Chaturvedi

दुर्घटनाग्रस्त बस खेत में

सिंगरौली. यात्रियों से खचाखच भरी बस अचानक पलट गई। बस पलटने से पहले ही चालक कूद कर भाग निकला। बस अपने आप पास के खेत में जा कर पलट गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुन कर ग्रामीण भाग कर मौके पर पहुंचे और उन्हें ए-एक कर बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि यात्रियों से भरी बस हनुमना से चितरंगी आ रही थी। बस जब खुरमुचा मोड़ पर पहुंची तो चालक का स्टेयरिंग पर नियंत्रण नहीं रहा। बस को अनियंत्रित होता देख चालक बस से कूद कर भाग निकला और बस पास के खेत में जा कर पलट गई। इससे दर्जनों यात्री घायल हो गए।
बताया जाता है कि जब तक घटना स्थल पर चितरंगी पुलिस पहुंचती, तब तक सभी सवारियों को निजी वाहनों से बहरी, देवसर, वैढऩ व चितरंगी इलाज के लिए रवाना किया जा चुका था।

चितरंगी टीआई रामायण रावत के अनुसार बस में बहरी, चितरंगी, देवसर व वैढऩ की सवारियां बैठी थीं। दुर्घटना में 14 लोग घायल हुए हैं। जिसमें कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें ग्रामीणों की मदद से वैढऩ जिला चिकित्सालय भेजा गया है। वहीं सामान्य चोट खाए लोगों का इलाज चितरंगी में चल रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.