सिंगरौली

दसवीं फेल युवक से ठगी गईं स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं, जानिए कैसे किया ठगी

एसपी से की शिकायत….

सिंगरौलीMay 28, 2019 / 10:20 pm

Amit Pandey

girls from Singrauli Threatened by cheated of job

सिंगरौली. नौकरी की लालच में स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं दसवीं फेल युवक से ठगी गईं हैं। मामला गोरबी चौकी क्षेत्र का है। पीडि़त लड़कियों ने मामले की शिकायत एसपी से की हैं। जहां उन्हें आश्वास्त किया गया है कि मामले की जांच कर ठगी करने वाले बदमाश को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। जानकारी के मुताबिक गोंदवाली निवासी मनोज तिवारी नाम का लडक़ा गांव के ही दर्जनभर छात्राओं को आंगनबाड़ी के नौकरी दिलाने का झंासा देकर प्रत्येक छात्रा से 12 हजार रुपए वसूल लिया। इसके बाद उन्हें आंगनबाड़ी की नौकरी भी नहीं मिली। पूछने पर ठगी करने वाला गोलमाल जवाब देता रहा।
यहां हैरान करने वाली बात यह है कि ठगी का शिकार हुई सभी लड़कियां ग्रेजुएट हैं। वहीं ठगी करने वाला बदमाश दसवीं फेल बताया गया है। इसके बावजूद लड़कियां उसके झांसे में आकर उसे 12-12 हजार रुपए जुटाकर नौकरी दिलाने के लिए दे दी। महीनों बीत जाने के बाद जब नौकरी नहीं मिली तो लड़कियां अपना पैसा वापस मांगने लगी। जिसके बाद ठगी करने वाला बदमाश पैसे न देकर आश्वासन देता रहा। फिलहाल इस मामले में एसपी ने संबंधित चौकी प्रभारी को जांच का आदेश दिया है। जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.