scriptपत्रिका लगातार: मानक ताक पर रख कर संचालित हो रही बारूद फैक्ट्रियां | Gunpowder Factory at Singrauli Ballyary | Patrika News

पत्रिका लगातार: मानक ताक पर रख कर संचालित हो रही बारूद फैक्ट्रियां

locationसिंगरौलीPublished: Oct 17, 2019 12:03:28 pm

Submitted by:

Amit Pandey

अधिकारी झांकने तक की नहीं समझ रहे जरूरत….

Gunpowder Factory at Singrauli Ballyary

Gunpowder Factory at Singrauli Ballyary

सिंगरौली. बलियरी में चल रही आधा दर्र्जन से अधिक बारूद फैक्ट्रिंया मानक को ताक पर रखकर संचालित हो रही हैं। यहां मानक का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जहां बारूद बन रहा है। वहीं घोर लापरवाही की जा रही है। इस तरफ जिम्मेदार अधिकारी झांकने तक की जरूरत नहीं समझ रहे हैं। बताया गया है कि मुंबई, छत्तीसगढ़ व झारखंड से भी बारूद भरे टैंकर आते हैं। जो चौबीस घंटे प्रतिदिन शहर के बीचो-बीच गुजरते हैं।
एनसीएल के परियोजनाओं सहित जेपी जैसी अन्य प्राइवेट कपंनियां बारूद दे रहे हैं। अंतरराज्यीय बस स्टैंड बैढऩ शहर के ह्दय स्थल पर बसा है। हर वक्त यहां आधा सैकड़ा बसों की आवाजाही होती है। बस स्टैंड के आसपास हजारों लोग मौजूद होते हैं। यहां के दुकानदारों और बस संचालकों का कहना है कि बारूद से भरे टैंकरों पर रोक लगनी चाहिए। इनसे हादसे की आशंका है। बारूद के टैंकर की एक टक्कर पूरे शहर को तबाह कर सकती है।

हर पल बना है खतरा
बारूद के टैंकरों की आवाजाही दिन भर जारी रहती है। इस दौरान आप इस रास्ते से सुरक्षित निकलने की कल्पना नहीं कर सकते हैं। इसी वक्त मेें कई स्कूलों की बसें भी इसी रास्ते से आती-जाती हैं। पैदल, साइकिल से बच्चे स्कूल को जाते हैं। इन टैंकरों से दुर्घटना का भय अभिभावकों में बना हुआ है।
यह है स्थिति
– बगैर किसी मापक यंत्र के विस्फोटक सामग्री का मिश्रण।
– एक लाइसेंस पर संचालित हो रही फैक्ट्रियां।
– 18 से कम उम्र के काम करने वाले शामिल।
– लाइसेंस की क्षमता से अधिक विस्फोटक कर रहे एकत्र।
– सुरक्षा के इंतजामों से कोसों दूर है संचालक।
यह होना चाहिए:
– आबादी से कम से कम 5०० मीटर दूरी पर फैक्ट्री।
– फैक्ट्री के आसपास आग लगने नहीं हो संभावनाएं।
– अग्निशमन यंत्रों, पानी, बालू का इंतजाम होना चाहिए।
– लाइसेंस की क्षमता पर ही एकत्र किया जाए विस्फोटक।
वर्तमान में संचालित हो रही ये फैक्ट्रियां
– आइडियल एक्सप्लोसिव बारूद फैक्ट्री
– ब्लास्टिक प्राइवेट इंडिया लिमिटेड
– सोलर इंडस्ट्रियल इंडिया लिमिटेड
– प्रीमियर एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड
– केईएल एक्सप्लोसिव लिमिटेड
– रीवा केमिकल
– रीवा गैसेज
– बैढऩ इंजीनियरिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो