scriptकोरोना से बचाव को सरकारी स्कूलों में हैंडवास यूनिट | Handwash unit in government schools to be protect from Corona | Patrika News

कोरोना से बचाव को सरकारी स्कूलों में हैंडवास यूनिट

locationसिंगरौलीPublished: Nov 22, 2020 05:23:45 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-नल-जल योजना से उपलब्ध होगा शुद्ध पेयजल

Handwash Machine

Handwash Machine

सिंगरौली. जिले के सरकारी स्कूलों को हर तरह की बुनियादी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। कोरोना से बचाव के लिहाज से हैंडवास यूनिट की स्थापना होगी। यह पहल कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने की है।

कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीना
कलेक्टर मीना ने जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केंद्र आरके दुबे व सहायक यंत्री विनोद शाह को इस संबंध में निर्देशित किया है। कलेक्टर ने इस संबंध में अविलंब कार्य योजना तलब की है। मीना ने कहा है कि जिले के 523 विद्यालयो मे जहा हैंडवास यूनिट निर्मित कराए जाएंगे वही शुद्ध पेयजल भी मुहैया कराया जाएगा।
उन्होंने 139 गावो मे नल जल योजना के माध्यम से विद्यालयों में शुद्ध पेयजल का इंतजाम करने का निर्देश भी दिया। इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में विद्युतीकरण का निर्देश दिया है। कहा है कि पूरी जानकारी के साथ जल्द से जल्द कार्य योजना प्रस्तुत किया जाए, ताकि अविलंब कार्य आरंभ हो सके।
कलेक्टर मीना ने सभी कार्यो की कार्य योजना तैयार कर समय सीमा के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो