scriptपक्के मकान की आस में कच्चा घर तोड़ा, अब किराए पर रहने को मजबूर हितग्राही | hope of constructed house broke the hut now on rented house | Patrika News

पक्के मकान की आस में कच्चा घर तोड़ा, अब किराए पर रहने को मजबूर हितग्राही

locationसिंगरौलीPublished: Sep 22, 2018 02:10:26 am

Submitted by:

Anil singh kushwah

दूसरी किस्त का इंतजार: पीएम शहरी आवास योजना चल रही कछुए की चाल

hope of constructed house broke the hut now on rented house

hope of constructed house broke the hut now on rented house

सिंगरौली. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत हितग्राही अपने मकान को उजाड़कर दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं। नौबत यह कि आधे-अधूरे आवास बनाकर किराये के मकान में रहने को मजबूर हैं। जब दूसरी किश्त भेजी जाएगी तब आवास निर्माण का कार्य शुरू होगा। इधर, हितग्राही दूसरी किश्त के लिए नगर निगम की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं।
पांच सौ हितग्राहियों की सूची तैयार
नगर निगम उपायुक्त आपर बैस ने कहा किसरी किश्त भेजने के लिए पांच सौ हितग्राहियों की सूची तैयार कर ली गई है। इस तरह से दूसरी किश्त जल्दी ही हितग्राहियों के खोते में भेज दी जाएगी। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में रह रहे 2826 लोगों को लाभ दिया जाना है। जानकारी के अनुसार, कई नाम में गड़बड़ी आने के चलते लाभार्थियों को चिंहित करने में देर हो रही है। सूत्रों की मानें तो अपात्र भी इस योजना क ा लाभ लेने में पीछे नहीं रहे हैं। नगर निगम में जिसकी जैसी पहुंच है, उसी के अनुसार, धनाढ््य भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं।
2826 लोगों को पक्के मकान देने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत ऐसे हितग्राहियों को चिंहित किया गया है, जिनके मकान कच्चे रहे हैं। ऐसे हितग्राहियों को सरकार पक्के आवास बनाने के लिए 2.5 लाख रु बतौर आर्थिक मदद दे रही है। नगर निगम से मिली जानकारी के अनुुसार, शहरी क्षेत्रों में इस तरह से 2826 हितग्राहियों को इस योजना लाभ दिया जाना है। फिलहाल पहले चरण में अब तक 1846 हितग्राहियों को इस योजना के लिए चिंहित किया गया है। इस तरह से 186 हितग्राहियो के खाते में एक लाख रु बतौर पहली किश्त भेज दी गई। लाभार्थी अपने कच्चे मकान को गिराकर पक्के बनाने लगे। आधे -अधूरे मकान तो बन गये, पूरा मकान बनाने के लिए दूसरी किश्त का इंतजार कर रहे हैं।
किश्त के इंतजार में हितग्राही
ऐसे में ज्यादातर हितग्राही किराये के मकान में रह रहे हैं। गनियारी शांतीनगर निवासीअतवरिया ने बताया कि अपना जो कच्चा मकान था, उसे गिराकर पक्का मकान बनाने लगे, लेकिन बीच में मिली रकम समाप्त हो गई। अब दूसरी किश्त के इंतजार में हूं। इस दौरान किराये के मकान में रहना पड़ रहा है। संगीता सोनी ने बताया कि दूसरी किश्त आये, तब आवास निर्माण का कार्य शुरू हो। गनियारी की तुलसी सोनी ने बताया कि पूरी बरसात बीत गई। मगर, अभी दूसरी किश्त नहीं मिली। इसी तरह की बात कृष्णा सोनी समेत कई हितग्राहियों की कही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो