scriptHostel students are becoming unconscious most of them are doing strange things even doctors are shocked to see them | हॉस्टल की छात्राएं हो रहीं बेहोश, ज्यादातर कर रही अजीबो गरीब हरकतें, देखकर डॉक्टरों के भी होश उड़े | Patrika News

हॉस्टल की छात्राएं हो रहीं बेहोश, ज्यादातर कर रही अजीबो गरीब हरकतें, देखकर डॉक्टरों के भी होश उड़े

locationसिंगरौलीPublished: Sep 17, 2023 02:08:47 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब फूड पॉइजनिंग की शिकायत मिलने पर मेडिकल टीम हॉस्टल पहुंची। लेकिन जब टीम के डॉक्टरों ने यहां के हालात देखे तो उनके होश उड़ गए।

girls hostel singrauli
हॉस्टल की छात्राएं हो रहीं बेहोश, ज्यादातर कर रही अजीबो गरीब हरकतें, देखकर डॉक्टरों के भी होश उड़े

मध्य प्रदेश सिंगरौली जिले में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के अजीबो गरीब तरीके से बीमार होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, अबतक दो दर्जन से अदिक छात्राएं अचानक बेहोश हो चुकी हैं। यही नहीं ज्यादातर छात्राएं तो अजीब अजीब हरकतें कर रही हैं। मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब फूड पॉइजनिंग की शिकायत मिलने पर मेडिकल टीम हॉस्टल पहुंची। लेकिन जब टीम के डॉक्टरों ने यहां के हालात देखे तो उनके होश उड़ गए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.