scriptमहिला प्रताड़ना पर लगाओ लगाम, चिटफंड कंपनियों पर करो कार्रवाई | IG Rewa held a meeting with police officers for crime review in Singra | Patrika News

महिला प्रताड़ना पर लगाओ लगाम, चिटफंड कंपनियों पर करो कार्रवाई

locationसिंगरौलीPublished: Jun 17, 2021 12:14:12 am

Submitted by:

Ajeet shukla

बढ़ते महिला अपराध पर आइजी ने जताई चिंता …..

IG Rewa held a meeting with police officers for crime review in Singrauli

IG Rewa held a meeting with police officers for crime review in Singrauli

सिंगरौली. जिले में लगातार बढ़ते महिला अपराध को लेकर रीवा संभाग आइजी उमेश जोगा ने चिंता जाहिर की है। बुधवार को अपराध समीक्षा बैठक के दौरान आइजी ने चिंता जताते हुए कहा कि पहले महिला अपराध पर अंकुश लगाओ। इसके बाद चिटफंड कंपनियों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करें। चिटफंड कंपनियों पर लगाम लगाने को लेकर विशेष सक्रियता दिखाई जाए। क्योंकि आम जनता का लाखों करोड़ों रुपए कंपनियों ने दोगुने का लालच देकर जमा कराया है।
अपराध समीक्षा बैठक में डीआइजी अनिल सिंह के साथ एसपी बीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में बैठक के दौरान आइजी ने थाना स्तर पर विवेचना में लंबित अपराध, महिला संबंधी अपराध, एससी व एसटी संबंधित अपराध, चालान, मर्ग, गुम इंसान, उदघोषित फरार बदमाश, स्थाई वारंट, गिरफ्तारी वारंट के साथ सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लिया जाए और निर्धारित समय-सीमा में उनका निराकरण किया जाए। आइजी ने एक-एक प्रकरण की बारीकी से समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिया। जिन थाना प्रभारियों द्वारा प्रकरणों के निराकरण में रूचि नहीं ली गई है, उन्हें आवश्यक रूप से समझाइश व सख्त निर्देश दिया गया है।
सुस्त थानेदारों को लगाई फटकार
आइजी ने चिटफंड की शिकायतों की विशेष रूप से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान वर्तमान समय में लंबित शिकायतों व राहत प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के लिया आवश्यक निर्देश दिया। वित्तीय अपराध एवं सहकारिता फ्रॉड से संबंधित लंबित सभी प्रकरणों की बारीकी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। इस में सामने आई लापरवाही में आइजी ने नाराजगी भी जाहिर की।
समीक्षा बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के अलावा सीएमपी देवेश कुमार पाठक, राजीव पाठक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, श्रीनाथ सिंह बघेल चिरतंगी, प्रियंका पांडेय एसडीओपी देवसर, रितेश कुमार डीएसपी अजाक, आशीष तिवारी रक्षित निरीक्षक, अरुण पांडे कोतवाली, राघवेंद्र द्विवेदी विंध्यनगर, यूपी सिंह नवानगर, दीपेंद्र सिंह यातायात, मनीष त्रिपाठी मोरवा, नागेंद्र सिंह बरगवां, रावेंद्र द्विवेदी माड़ा, डीएन राज चितरंगी, संतोष तिवारी सरई, नेहरू खंडाते जियावन, उदय करिहार लंघडोल, बी. पांडेय गढ़वा थाना प्रभारी व समस्त चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो