scriptअंतरराज्यीय मानव तस्कर यूपी के बागपत से गिरफ्तार, जानिए पुलिस ने कैसे पकड़ा | Inter-state human smuggler caught by Singrauli police | Patrika News

अंतरराज्यीय मानव तस्कर यूपी के बागपत से गिरफ्तार, जानिए पुलिस ने कैसे पकड़ा

locationसिंगरौलीPublished: Jun 08, 2019 12:34:57 pm

Submitted by:

Amit Pandey

आरोपी को भेजा जेल……

Inter-state human smuggler caught by Singrauli police

Inter-state human smuggler caught by Singrauli police

सिंगरौली. अंतरराज्यीय मानव तस्कर को निवास चौैकी पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक मानव तस्करी के मामले में प्रदीप जाट व सूरज शाहू लंबे समय से फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर निवास चौकी पुलिस ने आरोपी प्रदीप जाट पिता जसपाल जाट निवासी ककड़ी खुर्द थाना रमाला जिला बागपत उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर बागपत सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को 48 घंटे तक रिमांड पर लिया गया।
इसके बाद आरोपी को चौकी पुलिस सरई लेकर पहुंची। जहां उसे न्यायालय में पेश किया गया है। बताया गया है कि आरोपी प्रदीप जाट मानव तस्करी कर नाबालिग बच्चों को अपने गन्ने के खेत मे काम कराकर उनका शोषण करता रहा है। इस मामले में शामिल आरोपी सूरज साहू अभी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
यह था पूरा मामला
फरियादी बांगा सिंह गोंड़ की शिकायत पर सरई थाने में आरोपी ज्वाला प्रसाद शाह व सूरज साहू निवासी पोखरीटोला थाना सरई, प्रदीप जाट जिला बागपत उ.प्र के खिलाफ मानव तस्करी का अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने घटना के बाद कासिमपुर खेड़ी उप्र में अपह्त बालकों को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौंप दिया था। वहीं आरोपी ज्वाला प्रसाद पिता समारू लाल साहू निवासी पोखरीटोला को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में शामिल दो आरोपी फरार चल रहे थे। जिसमें पुलिस ने प्रदीप जाट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन व एएसपी प्रदीप शेंडे के निर्देशन में एसडीओपी लालदेव सिंह के मार्गदर्शन में निवास चौकी प्रभारी प्रमोद रोहित के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो