scriptसिंगरौली में फ्लाइऐश और मलबे से मची तबाही का मुद्दा कोयला मंत्रालय में गूंजा | issue of devastation caused by flyash resonated in Ministry of Coal | Patrika News

सिंगरौली में फ्लाइऐश और मलबे से मची तबाही का मुद्दा कोयला मंत्रालय में गूंजा

locationसिंगरौलीPublished: Jul 02, 2021 07:16:41 pm

Submitted by:

Anil singh kushwah

संसदीय सलाहकार समिति में राज्यसभा सांसद अजय सिंह ने रखी बात

Flyash not arranged even after MoU between NCL and NTPC

Flyash not arranged even after MoU between NCL and NTPC

सिंगरौली. जिले में कोयला और विद्युत उत्पादक कंपनियों की ओबी और फ्लाइऐश से हो रही तबाही का मामला कोयला मंत्रालय तक पहुंचा है। गुरुवार को नई दिल्ली में हुई कोयला मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में इसका मुद्दा उठा और स्थानीय रहवासियों को जल्द से जल्द इससे राहत दिलाने की मांग की गई। गौरतलब है कि कोयला खदानों के ऊपरी हिस्से की मिट्टी यानी ओबी (ओवर बर्डन) के पहाड़ और विद्युत उत्पादक कंपनियों के फ्लाइऐश (कोयले की राख) ऊर्जाधानी यानी सिंगरौली और सोनभद्र के रहवासियों के लिए बड़ी समस्या बन गए हैं। राज्यसभा सांसद अजय प्रतापसिंह ने समिति की बैठक में इन जिलों की वस्तुस्थिति को सामने रखा। सोनभद्र संसदीय क्षेत्र के सांसद पकौड़ी लाल ने कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र लिखकर लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया। उन्होंने पत्र के साथ पत्रिका में हाल ही में प्रकाशित खबरों की कटिंग भी संलग्न की है। सोनभद्र में जिला पंचायत चुनाव के चलते वह बैठक में शामिल नहीं हो सके। दोनों सांसदों ने ओबी और फ्लाइऐश से हो रही परेशानियों को सामने रखा।
बैठक में उठाए गए मुद्दे और की गई मांग
बीच पहाड़ों से मिट्टी घरों तक पहुंच रही है और खेतों को बर्बाद कर रही है।
पहाड़ों की ऊंचाई निर्धारित हो व पहाड़ पर पौधरोपण के साथ चारों ओर बाउंड्रीवाल बने।
सुरक्षा को लेकर आइआइटी के माइनिंग विशेषज्ञों से सलाह ली जाए और उसका पालन हो।
रिहंद डैम किनारे स्थित ग्रामों को सीएसआर के तहत खुले में शौच मुक्त किया जाए।
एनसीएल द्वारा सिंगरौली जिले में फलदार पौधों का जनसामान्य में वितरण कराया जाए।
ओवर बर्डन हटाने के कार्य में लगी कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाए।
एनसीएल की जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा हो रहे अवैध कब्जे को तत्काल रोका जाए।
खदानों में कोयला चोरी, डीजल व कबाड़ चोरी रोकने सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
एनसीएल प्रबंधन किसानों को उन्नत खेती के लिए प्रशिक्षित करने का कार्य करे।
जनता को समस्या से जल्द मिलेगी राहत
राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने बताया कि ओबी और फ्लाइऐश से हो रही तमाम समस्याओं से सिंगरौली की जनता परेशान है। कोयला मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में यह मुद्दा रखा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही जनता को इस समस्या से राहत मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो