जयंत-मोरवा मार्ग को कोयला परिवहन से मिलेगी राहत, विकल्प तैयार
सिंगरौलीPublished: Mar 17, 2023 11:33:38 pm
जयंत सब-स्टेशन से कांटा मोड़ तक 5 लेन सीसी रोड का शुरू हुआ ट्रायल रन ....


Jayant-Morwa route get relief from coal transportation, option ready
सिंगरौली. जयंत से मोरवा के लिए जाने वाले मार्ग से अब कोयला परिवहन बंद हो जाएगा। इस रास्ते आने-जाने वालों को न केवल प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। दरअसल कोयला परिवहन के लिए एनसीएल ने विकल्प के तौर पर 5 लेन का अलग से मार्ग तैयार कर लिया है। शुक्रवार को इस मार्ग से बतौर ट्रायल कोयला परिवहन शुरू कर दिया गया है।