scriptनए कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों को सौंपी नई जिम्मेदारी | Job division | Patrika News

नए कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों को सौंपी नई जिम्मेदारी

locationसिंगरौलीPublished: Mar 20, 2019 05:12:30 pm

Submitted by:

Anil kumar

नए कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों को सौंपी नई जिम्मेदारी

Job division

Job division

सिंगरौली. नए कलेक्टर केवीएस चौधरी ने भारतीय राज्य प्रशासनिक अधिकारियों को नए सिरे से जिम्मेदारियों को सांैपा है। कार्य विभाजन के तहत दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत जिला दंडाधिकारी की क्षेत्राधिकारिता के सभी प्रकरण, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 198 ०, मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 199० के अंतर्गत प्रकरण, शस्त्र अधिनियम 1959, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरणों में अभियोजन की स्वीकृति सहित कईकार्य कलेक्टर के पास ही रहेंगे।
सबको बांटे गए काम
इसके अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंक मिश्रा को नोडल अधिकारी लोक कल्याण शिविर, नोडल अधिकारी परख कार्यक्रम, प्रभारी अधिकारी नीति आयोग, प्रभारी अधिकारी विकास शाखा जिला पंचायत सिंगरौली, प्रभारी अधिकारी शिक्षा विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, प्रभारी अधिकारी हरियाली योजना, प्रभारी अधिकारी वनाधिकार अधिनियम अन्य शाखाओं के प्रभारी अधिकारी व अन्य कार्य सौंपा गया है। कार्य विभाजन के तहत अपर कलेक्टर ऋजुु बाफना को अपील पुनरीक्षण, पुनर्विलोकन प्रकरणों में से प्रत्येक 1० में से प्रथम 9 प्रकरण, राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड छह, चार के तहत प्रस्तुत होने वाले प्रकरणों में कलेक्टर को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विहित सीमा तक आर्थिक सहायता स्वीकृत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य निर्वाचन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन, जिला विभागीय जांच अधिकारी जिला सिंगरौली, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य कार्यक्रम, दीनदयाल उपचार योजना व धनवंतरि योजना, सामुदायिक विकास, भू-अर्जन अधिकारी सासन पावर परियोजना, एनटीपीसी विंध्यनगर परियोजना, हिंडाल्को परियोजना सहित विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारी व सौंपे गए अन्य कार्य की जिम्मेदारी सांैपी गई है। एसडीएम देवसर ऋतुराज को तहसील देवसर व सरई मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 के अधीन अनुविभागीय अधिकारी को प्रदत्त शक्तियों का अपने क्षेत्र के अंतर्गत प्रयोग की, नजूल अधिकारी अनुभाग देवसर, अपने अनुभाग के लिए संत्कार अधिकारी, मध्यप्रदेश लोक न्यास अधिनियम के अतर्गत रजिस्टार पब्लिक ट्रस्ट अनुविभाग देवसर, भू-अर्जन अधिकारी जेपी पावर प्लांट, जेपी मिनिरल्स, जेपी पावर परियोजना बैराज लिमिटेड, डीबी पावर परियोजना सहित विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी तरह एसडीएम सिंगरौली नागेश सिंह व एसडीएम माड़ा रोहित सिसोनियां, एसपी मिश्रा, संजय जैन व संपदा सराफ को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो