scriptMP के इस शहर में लगने जा रहा है job fair, युवाओं के लिए मौका ही मौका | job fair will be held in Singrauli on 24 September | Patrika News

MP के इस शहर में लगने जा रहा है job fair, युवाओं के लिए मौका ही मौका

locationसिंगरौलीPublished: Sep 21, 2021 07:12:38 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-job fair में राष्ट्रीय ही नहीं मल्टीनेशनल कंपनियां भी आ रहीं

JOB FAIR (Symbolic photo)

JOB FAIR (Symbolic photo)

सिंगरौली. MP के इस शहर में लगने जा रहा है job fair जहां, युवाओं के लिए मौका ही मौका है रोजगार पाने का। इस रोजगार मेले में क्षेत्रीय कंपनियों के साथ नेशनल व कई मल्टीनेशनल कंपनियां भी आ रही हैं।
जिला रोजगा अधिकारी के मुताबिक 24 सितंबर को कल्याण मण्डप अमलोरी में आयोजित रोजगार मेले में रिलायंस सासन पावर, जेपी निगरी, ममता मोटर्स, टीएचडीसी, आईएल, एपीएम डीसी, बीजीआर, गजराज, दिलीप बिल्डकान, उप्पल विन्ध्यनगर, आरएस इफ्रा प्रोजेक्ट, एसआईएस, आटो मोबाईल एसोसिएसन पीथमपुर, देवास एवं धार, बेलस्पन इंडिया गुजरात, हिन्डालको, बर्धमान मण्डीदीप भोपाल, बैढन इंन्जिनियरिंग, अदित्य बिड़ला कैपिटल, प्रगतिशील बायोटेक, एलएण्डटी बैढ़न सहित एनसीलए के अधीनस्थ सिपेट संस्था जैसी कंपनियां आ रही हैं।
उन्होंने बताया कि 5वी, 8वी, 10वी,12, आईटीआई के सभी ट्रेड डिप्लोमाधारी, बीए, बीकाम, बीएससी, बीबीए, बीई, बीटेक, एमबीए डीग्री धारी उम्मीदवार मेले में भाग ले कर बेहतर अवसर का लाभ उठा सकते हैं। मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा। रोजगार अधिकारी के अनुसार अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट फोटो, बायोडाटा तथा आधार कार्ड साथ लाना होगा। हर अभ्यर्थी को मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो