scriptबड़े भाई ने किया छोटे भाइयों पर सब्बल से हमला, जमीन विवाद के चलते हुई वारदात | land dispute assault in singrauli madhya pradesh | Patrika News

बड़े भाई ने किया छोटे भाइयों पर सब्बल से हमला, जमीन विवाद के चलते हुई वारदात

locationसिंगरौलीPublished: Nov 26, 2017 03:05:09 pm

Submitted by:

suresh mishra

नौगढ़ की घटना: जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट, तीन घायल

land dispute assault in singrauli madhya pradesh

land dispute assault in singrauli madhya pradesh

सिंगरौली। सिटी कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ गांव में शनिवार की सुबह जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने अपने बेटों के साथ छोटे भाइयों पर लाठी-डंडा और सब्बल से जानलेवा हमला कर दिया। इसमें तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनकी गंभीर हालत को देख डॉक्टरों ने नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया है। वहीं दोनों पक्ष से मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस क्रॉस केस दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, जमुआ निवासी फरियादी रमेश शाह का लंबे समय से जमीनी विवाद बड़े भाई से चल रहा था। फरियादी रमेश व उसके भाई रामसजीवन शाह ने नौगढ़ में जमीन खरीदी थी, जिस भूमि पर वर्तमान में निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार की सुबह निर्माण कार्य का जायजा लेने फरियादी व उसका भाई रामसजीवन शाह नौगढ़ पहुंचे। वहां दूसरे पक्ष का फरियादी बड़ा भाई रामशिरोमणि शाहवाल व उसका बेटा दिलीप राठौर, विकास राठौर सहित रिश्तेदार जीतेन्द्र शाह, श्यामसुन्दर शाह गाली-गलौज करते हुए रमेश शाह पर लाठी-डंडा व सब्बल से जानलेवा हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे रामसजीवन को भी बदमाशों ने बेरहमी से पीटा है। उसके सिर व पैर में गंभीर चोट आई है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रामसजीवन की गंभीर हालत को देख डाक्टरों ने उसे नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया।
यह है पूरा मामला
जमुआ निवासी रमेश शाह व उसके छोटे भाई रामसजीवन ने मिलकर नौगढ़ में जमीन खरीदी। उक्त जमीन पर हाल ही में मकान बानाने का काम ठेके पर दिया है। उस जमीन में हिस्सा लेने के विरोध में फरियादी का बड़ा भाई रामशिरोमणि शाहवाल शनिवार की सुबह करीब ९ बजे नौगढ़ पहुंचकर निर्माणकार्य कर रहे मजदूरों के साथ गाली-गलौज करने लगा। इसी बीच निर्माण कार्य का जायजा लेने दोनों भाई रमेश और रामसजीवन नौगढ़ पहुंचे। वहां रामशिरोमणि अपने बेटों के साथ मिलकर इनके साथ गाली-गलौज कर सब्बल और लाठी से जानलेवा हमला कर दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो