सिंगरौली

मानधन योजना का लाभ लेने में ऊर्जाधानी के किसान संभाग में सबसे आगे

किसानों को मिलेगी तीन हजार रुपए पेंशन….

सिंगरौलीFeb 29, 2020 / 01:25 pm

Ajeet shukla

Leader in Singrauli of farmer in availing benefit of Manadhan Yojana

सिंगरौली. बुढ़ापे में किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई मानधन योजना का लाभ लेने में ऊर्जाधानी सिंगरौली के किसानों ने सबसे अधिक रुचि दिखाई है। संभाग के अन्य जिलों की तुलना में सिंगरौली के किसानों की संख्या सबसे अधिक है। बता दें कि किसानों को तीन हजार रुपए पेंशन दी जाएगी।
सर्वे उपरांत संभाग में 1.57 लाख किसानों की सूची जारी हुई है, जो इस योजना के अंतर्गत पात्र है। योजना शुरू होने के चार महीने बाद संभाग के चारों जिलों से कुल 3300 किसानों के आवेदन आए हैं। इसमें सिंगरौली के किसानों की संख्या बाकी के तीन जिलों से अधिक है। यहां 1439 किसानों ने आवेदन कर पेंशन प्राप्त करने की इच्छा जताई है।
गौरतलब है कि किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए ग्राम पंचायत में स्थिति कॉमन सर्विस सेंटर में आवेदन करना होता है। साथ ही प्रतिमाह इसकी किश्त भी इन्हीं सेंटरों में जमा करना होता है। सिंगरौली में इस योजना के अंतर्गत 38525 किसान पात्र पाए गए है। इनमें से 1439 ने आवेदन दिया है।
इन किसानों को मिलनी है पेंशन
मानधन योजना में दो हेक्टर तक के लघु एवं सीमांत किसानों को पेंशन का लाभ दिया जाना है। 40 से लेकर 60 साल तक उम्र के कृषक योजना में पात्र हैं। इसके लिए किसानों को 55 से 200 रुपए प्रतिमाह जमा करना होगा। 60 साल की उम्र पूरी होने पर 3 हजार रुपए पेंशन प्रतिमाह मिलेगी।
संभाग की स्थिति
सिंगरौली में 38525 किसान, 1439 का पंजीयन
रीवा में 45764 किसान, 1050 का पंजीयन
सतना में 51229 किसान, 723 का पंजीयन
सीधी में 22266 किसान, 160 का पंजीयन

Home / Singrauli / मानधन योजना का लाभ लेने में ऊर्जाधानी के किसान संभाग में सबसे आगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.