सिंगरौली

सिंगरौली में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने चुनावी सभा में शिव ‘राज’ को कोसा

प्रदेश सरकार पर साधा निशान, मतदाताओं से की प्रत्याशियों को जिताने की अपील
 

सिंगरौलीNov 20, 2018 / 06:55 pm

Anil singh kushwah

Leader of the Opposition Ajay Singh in Shiv ‘Raj’

 
सिंगरौली. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने सोमवार को यहां जिले के तीनों विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया। तीनों की सभाओं में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और उनकी सरकार को कोसा, साथ ही मतदाताओं की अपील किया कि पिछले तीन बार से जो गलती करते आए हैं, उसे अब नहीं दोहराएं। कहा कि मामा की सरकार में न ही भांजियों सुरक्षित और न ही भांजों को रोजगार है।
कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने की अपील
नेता प्रतिपक्ष ने सबसे पहले सिंगरौली विस के शिवपाहड़ी गांव में सभा को संबोधित किया और कांग्रेस प्रत्याशी रेनू शाह के समर्थन में वोट करने की अपील की। उसके बाद देवसर विधानसभा क्षेत्र के खुटार गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए बंशमणि को जिताने की अपील की। अंत में वह चितरंगी विधानसभा के लमसरई में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। प्रत्याशी सरस्वती सिंह को जिताने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है।
प्रदेश में इस बार बने कांग्रेस की सरकार
जिले के तीनों विधानसभा की सीट कांग्रेस को मिलनी चाहिए, ताकि आपका प्रतिनिधि सरकार में शामिल रहे। सभाओं में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष तिलकराज सिंह, अमित द्विवेदी, देवेंद्र पाठक, कुंदन पाण्डेय, सीपी शुक्ला, अनिल सिंह, राम शिरोमणि शाहवाल, रामकृपाल शाह, मानिक सिंह, केडी सिंह, ज्ञानू सिंह, उपेंद्र शुक्ला, रिया खान, अशोक दुबे व राम बालक दुबे सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.