scriptजिला अस्पताल में भीड़ होगी कम, संजीवनी क्लीनिक में मिलेगा इलाज | less crowd in district hospital, treatment available in Sanjivani clin | Patrika News

जिला अस्पताल में भीड़ होगी कम, संजीवनी क्लीनिक में मिलेगा इलाज

locationसिंगरौलीPublished: Mar 25, 2023 12:00:22 am

Submitted by:

Ajeet shukla

ननि ने 10 में से 9 क्लीनिक का निर्माण कार्य शुरू, स्टाफ सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग ….

less crowd in district hospital, treatment available in Sanjivani clinic

less crowd in district hospital, treatment available in Sanjivani clinic

सिंगरौली. शहरी क्षेत्र में मरीजों को संजीवनी क्लीनिक मेें इलाज मिलेगा। अलग-अलग दस गांवों में क्लीनिक का निर्माण चल रहा है। जो पूरा होने के बाद एक क्लीनिक पर छह स्टाफ नियुक्त किए जाएंगे। जिससे गांव सहित आसपास के लोगों को सामान्य इलाज कराने के लिए एक अच्छा विकल्प तैयार किया जा रहा है। जिससे मरीजों को जिला अस्पताल तक दौड़ न लगानी पड़े।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि संजीवनी क्लीनिक का निर्माण दस गांवों में किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य नगर निगम की ओर से कराया जा रहा है। जिसे मार्च तक पूरा करना था। मगर अभी तक में केवल दो क्लीनिक का निर्माण पूरा हुआ है। शेष का काम अधूरा है। निर्माण पूरा होने और स्टाफ की पदस्थापना होने के बाद स्थानीय मरीजों को सर्दी, खांसी व सामान्य बुखार का इलाज क्लीनिक पर मुहैया हो जाएगा। जिससे अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या कम होगी।
अभी तक केवल जैतपुर में हो रहा था संचालित
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि संजीवनी क्लीनिक अभी तक केवल जैतपुर में संचालित था। इसके बाद दस नए क्लीनिक बनाए जा रहे हैं। संजीवनी क्लीनिक पर मरीजों को बेहतर उपचार मुहैया कराया जाएगा। स्टाफ की नियुक्ति भोपाल से की जाएगी। शहरी क्षेत्र के गांवों में संजीवनी क्लीनिक का संचालन होने के बाद मरीजों को सुविधाएं मिलेंगी। सामान्य सर्दी, जुकाम व बुखार के मरीजों का प्राथमिक उपचार संजीवनी क्लीनिक पर किया जाएगा।
एक क्लीनिक पर स्टाफ:
-एक मेडिकल ऑफीसर
-एक स्टाफ नर्स
-एक फार्मासिस्ट
-एक डाटा इंट्री ऑपरेटर
-दो सपोर्ट स्टाफ

यहां हो रहा निर्माण:
– रेलवे स्टेशन मोरवा
– जगमोरवा
– हिर्रवाह
– हर्रई पश्चिम
– तेलगवां
– अमलोरी बस्ती
– नंदगांव
– ढोंटी
संजीवनी क्लीनिक से संभावित लाभ
-450 मरीज औसतन एक दिन की ओपीडी में।
– एक क्लीनिक में 15 मरीज एक दिन में।
– 10 क्लीनिक पर औसतन 150 मरीज।
– 150 मरीज ट्रामा सेंटर की ओपीडी में कम होंगे।
– चिकत्सकों पर मरीजों का भार कम होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो