scriptMP के इस जिले में बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानें कब तक रहेगा… | Lockdown extended in Singrauli | Patrika News

MP के इस जिले में बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानें कब तक रहेगा…

locationसिंगरौलीPublished: May 15, 2021 11:17:38 am

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-दो दिन पहले ही सीएम ने कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन को बताया था अहम्

lockdown

lockdown

सिंगरौली. कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति के आंकलन के बाद सिंगरौली में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। बता दें कि अभी दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विंध्य क्षेत्र के जिलों की कोरोना को लेकर समीक्षा की थी। उस दौरान भी उन्होंने लॉकडाउन को कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए महत्वपूर्ण बताया था। ऐसे में अब कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति के मद्देनजर सिंगरौली में लॉकडाउन 24 मई की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ाया गया है। इसके बाद हर दिन की समीक्षा के बाद निर्णय लिया जाएगा।
वैसे यह बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। लेकिन पिछले 24 घंटे में 8,087 नए पॉजिटिव केस मिले है, जिसे देखते हुए ही सिंगरौली में लॉकडाउन बढाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 13 मई को प्रदेश के 52 में से 38 जिलों में ठीक होने वाले की संख्या संक्रमितों से ज्यादा है। इससे पहले गुरुवार को धार और अशोक नगर में भी 24 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया था। इसके अलावा रतलाम में 25 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है।
हालांकि सूबे में 7 दिन से कोरोना के केस कम हो रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट 10 दिन में 18% से घटकर 12% से नीचे आया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो