scriptlokayukta caught assistant manager of dudhichua project of ncl | सुबह-सुबह 12 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया असिस्टेंट मैनेजर | Patrika News

सुबह-सुबह 12 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया असिस्टेंट मैनेजर

locationसिंगरौलीPublished: Dec 29, 2022 05:00:22 pm

Submitted by:

Manish Gite

taking 12000 bribe-कड़कड़ाती ठंड में पसीना पसीना हो गया असिस्टेंट मैनेजर...।

singrauli1.png

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक असिस्टेंट मैनेजर गुरुवार को सुबह रिश्वत लेते पकड़ा गया। वो करीब 4.89 हजार का बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त की टीम ने 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए जैसे ही पकड़ा, कंपकपाने वाली ठंड में वो पसीना-पसीना हो गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.