सिंगरौलीPublished: Dec 29, 2022 05:00:22 pm
Manish Gite
taking 12000 bribe-कड़कड़ाती ठंड में पसीना पसीना हो गया असिस्टेंट मैनेजर...।
सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक असिस्टेंट मैनेजर गुरुवार को सुबह रिश्वत लेते पकड़ा गया। वो करीब 4.89 हजार का बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त की टीम ने 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए जैसे ही पकड़ा, कंपकपाने वाली ठंड में वो पसीना-पसीना हो गया।