ऊर्जाधानी को मिली संजीवनी, नहीं होगी कोरोना से मौत
सिंगरौलीPublished: Sep 17, 2021 09:52:47 pm
रंग लाई कलेक्टर की कोशिश.....


MLA inaugurated oxygen plant in Singrauli district hospital
सिंगरौली. तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए तैयारी तेजी से की जा रही है। एक ओर जहां जिला अस्पताल में बेड सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में एक हजार एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन विधायक सिंगरौली रामलल्लू वैश्य ने किया है। ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाने से अब मरीजों को सहूलियत होगी। इस मौके पर कलेक्टर राजीव रंजन मीना व सीएमएचओ डॉ. एनके जैन, डीपीएम सुधांशु मिश्रा, डॉ. उमेश सिंह, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. संदीप भगत, डॉ. अतुल सिंह, डॉ. आशीष सिंह आदि उपस्थित रहे।