अभी तक इस रूट पर रोलिंग स्टॉक की निगरानी मैनुअल यानी रेलवे कर्मियों के जरिए हाई मास्ट टार्च के जरिए देखकर की जाती रही है। जबलपुर मंडल की ओर से सिंगरौली-न्यू कटनी जंक्शन रेलखंड पर खन्ना बंजारी व पिपरियाकलां स्टेशन के मध्य ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम (ओएमआरएस) की स्थापना की गई है। इस सिस्टम से दोनों स्टेशनों पर सूचना मिलेगी। इस रूट में आगे अभी अन्य दूसरे स्टेशनों के बीच यह सिस्टम लगाया जाएगा।
ओएमआरएस की कार्य प्रणाली
रोलिंग स्टॉक सिस्टम (ओएमआरएस) के जरिए चलती ट्रेन में रोलिंग के बियरिंग और पहियों में दोषों का पता लगाया जाएगा। इस सिस्टम के जरिए स्टेशनों पर कंट्रोल रूम को ट्रेन के इंजन व कोच में रोलिंग के बियरिंग व पहिया में दोषों होने की जानकारी मिल जाएगी। इससे समय रहते दोष को दूर किया जा सकेगा। इस सिस्टम में मानिटरिंग के लिए एकॉस्टिक बेयरिंग डिटेक्टर (एबीडी) और व्हील इंपैक्ट लोड डिटेक्टर (डब्लूआइएलडी)/व्हील कंडीशन मॉनिटरिंग (डब्लूसीएम) प्रणाली लगाई गई है। इससे समय रहते रोलिंग स्टॉक (ट्रेन के नीचे पहिया सहित अन्य कलपुर्जे) की निगरानी के लिए लगाए गए ऑटोमेटिक ऑनलाइन रोलिंग सिस्टम में दोष यानी कमियों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
रोलिंग स्टॉक सिस्टम (ओएमआरएस) के जरिए चलती ट्रेन में रोलिंग के बियरिंग और पहियों में दोषों का पता लगाया जाएगा। इस सिस्टम के जरिए स्टेशनों पर कंट्रोल रूम को ट्रेन के इंजन व कोच में रोलिंग के बियरिंग व पहिया में दोषों होने की जानकारी मिल जाएगी। इससे समय रहते दोष को दूर किया जा सकेगा। इस सिस्टम में मानिटरिंग के लिए एकॉस्टिक बेयरिंग डिटेक्टर (एबीडी) और व्हील इंपैक्ट लोड डिटेक्टर (डब्लूआइएलडी)/व्हील कंडीशन मॉनिटरिंग (डब्लूसीएम) प्रणाली लगाई गई है। इससे समय रहते रोलिंग स्टॉक (ट्रेन के नीचे पहिया सहित अन्य कलपुर्जे) की निगरानी के लिए लगाए गए ऑटोमेटिक ऑनलाइन रोलिंग सिस्टम में दोष यानी कमियों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।