उपार्जन के लिए 23 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन
सिंगरौलीPublished: Oct 27, 2022 12:20:09 am
धान के अलावा ज्वार व बाजरा की भी बिक्री करने दिखाई रुचि ....


More than 23 thousand farmers have registered for procurement
सिंगरौली. खरीफ की फसल के उपार्जन के लिए अब की बार 23 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है। सभी तहसीलों के 37 हजार हेक्टेयर से अधिक रकबा में की गई बोवनी की फसल का उपार्जन किए जाने की तैयारी है। किसान धान के साथ ज्वार व बाजरा का भी उपार्जन करेंगे।