scriptMP,12वीं के छात्रों के इंतजार की घड़ियां समाप्त, इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट | MP 12th result will be declared on July 29 | Patrika News

MP,12वीं के छात्रों के इंतजार की घड़ियां समाप्त, इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट

locationसिंगरौलीPublished: Jul 27, 2021 07:39:13 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-माध्यमिक शिक्षा मंडल ने की घोषणा

एमपी 12वीं का रिजल्ट जल्द (प्रतीकात्मक फोटो)

एमपी 12वीं का रिजल्ट जल्द (प्रतीकात्मक फोटो)

सिंगरौली. 12वीं के छात्रों के इंतजार की घड़ियां समाप्त होने को हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं के परीक्षा परिणा की घोषणा के लिए तिथि व समय की घोषणा कर दी है।

इसके तहत अब माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंड्री (12वीं) परीक्षा, हायर सेकेंड्री व्यवसायिक सर्टिफिकेट परीक्षा और हायर सेकेंड्री (अंध, मूक बधिर) श्रेणी के परीक्षा परिणाम 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे। मंडल ने विद्यार्थी और अभिभावक के लिए विभिन्न पोर्टलों के माध्यम से परीक्षा परिणाम जानने की सुविधा उपलब्ध कराई है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल ने एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 को वेबसाइट के साथ-साथ मोबाईल ऐप पर भी देखने की व्यवस्था की है। जो स्टूडेंट्स अपना एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 ऐप्प के माध्यम से देखना चाहते हैं, उन्हें गूगल के प्ले स्टोर से MPBSE Mobile App अथवा MP Mobile App Download करना होगा और इसके बाद इसमें Know Your Result पर क्लिक करना होगा। इसके अपना रोल नंबर और अप्लीकेशन नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे।
वैसे विद्यार्थी और अभिभावक एमपी बोर्ड के पोर्टल https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.mpresults.nic.in पर परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। सभी विद्यार्थी MPBSE MOBILE एप या MP Mobile एप पर “Know Your Result” का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक और आवेदन क्रमांक दर्ज कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो