scriptएमपी बोर्ड की परीक्षा में बंपर नकल, ऊर्जाधानी में बने सबसे अधिक नकल प्रकरण | MP Board Exam: Copyrights caught everyday in singrauli | Patrika News

एमपी बोर्ड की परीक्षा में बंपर नकल, ऊर्जाधानी में बने सबसे अधिक नकल प्रकरण

locationसिंगरौलीPublished: Mar 15, 2019 11:12:21 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

संभाग के बाकी जिले पीछे…

MP Board Exam: Copyrights caught everyday in singrauli

MP Board Exam: Copyrights caught everyday in singrauli

सिंगरौली. माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में जिले के अधिकारी नकल प्रकरण बनाने में सबसे तेज हैं या यहां सबसे अधिक नकल हो रही है। इस बारे में भले ही स्पष्ट रूप से कुछ कह पाना संभव न हो, लेकिन इतना तय है कि परीक्षा में अब तक बने नकल प्रकरणों के मामले में जिला संभाग के बाकी के तीन जिलों से आगे है।
हाइस्कूल व हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षा में अब तक बने नकल प्रकरण के मामले में गौरफरमाया जाए तो सिंगरौली में कुल 37 नकल प्रकरण बने हैं। जबकि 21 नकल प्रकरण के साथ सीधी दूसरे स्थान पर है। रीवा में केवल तीन व सतना में चार नकल प्रकरण बने हुए हैं। फिलहाल स्थानीय शिक्षा अधिकारी बने अधिक नकल प्रकरण को यहां के अधिकारियों की सक्रियता मान रहे हैं।
चितरंगी क्षेत्र में बने अधिक प्रकरण
स्थानीय शिक्षा अधिकारियों की माने तो जिले में अब तक बने ३७ नकल प्रकरणों में आधे से अधिक चितरंगी क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों के हैं। जिला मुख्यालय से दूर होने के चलते चितरंगी के परीक्षा केंद्रों में नकल करने और कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर वहां के केंद्रों में शिक्षा अधिकारियों की विशेष नजर है।
तारीख व जिले में बने नकल प्रकरण
01 मार्च को
सिंगरौली में पांच नकल प्रकरण बने
02 मार्च को
सिंगरौली में दो नकल प्रकरण बने
05 मार्च को
सतना में दो नकल प्रकरण बने
09 मार्च को
रीवा में दो, सीधी में नौ व सिंगरौली में 17 नकल प्रकरण बने
12 मार्च को
रीवा व सतना में एक-एक, सीधी में 12 और सिंगरौली में नौ नकल प्रकरण बने
14 मार्च को
सतना में एक और सिंगरौली में चार नकल प्रकरण बने
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो