scriptहाईस्कूल और हायर सेकेंड्री के परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित | MP Board Exam Date of filling form announced | Patrika News

हाईस्कूल और हायर सेकेंड्री के परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित

locationसिंगरौलीPublished: Dec 04, 2020 06:42:41 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

– माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तिथि संग शुल्क भी किया घोषित

Board of Secondary Education

Board of Secondary Education

सिंगरौली. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सत्र 2020-21 की हाईस्कूल और हायर सेकेंड्री की बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की तिथि घोषित कर दी है। साथ ही शिक्षा मंडल ने परीक्षा शुल्क की घोषणा भी कर दी है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल, हायर सेकेंड्री परीक्षा के लिए 15 दिसंबर आवेदन किए जा सकेंगे। परीक्षा शुल्क हर विद्यार्थी को 900 रूपये देना होगा। निर्धारित तिथि के बाद परीक्षा के आवेदन-पत्र 31 दिसंबर विलंब शुल्क के साथ भरा जा सकेगा। इसके लिए विलंब शुल्क 2900 रूपये देना होगा। इस अवधि में भी फार्म नहीं भर सके तो एक और मौका दिया जाएगा। इसके तहत विद्यार्थियों को 31 जनवरी 2021 तक विलंब शुल्क 5900 रूपये जमा करना होगा।
इतना ही नहीं विद्यार्थी मंडल की परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र के एक माह पूर्व तक आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें विलंब शुल्क 10900 रूपये प्रति परीक्षार्थी को देय होगा।

विद्यार्थी विस्तृत जानकारी के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर क्लिक कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो