scriptMP Election 2023 Daughters are excited for voting election day will celebrate as festival | MP Election 2023: बेटियों में दिखा उत्साह, उत्सव की तरह मनाएंगे मतदाता दिवस | Patrika News

MP Election 2023: बेटियों में दिखा उत्साह, उत्सव की तरह मनाएंगे मतदाता दिवस

locationसिंगरौलीPublished: Nov 15, 2023 02:16:12 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

विधानसभा चुनाव के तहत मतदान की तारीख नजदीक है। मतदान को लेकर बेटियों में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है...

singrauli_vidhan_sabha_first_voters.jpg

विधानसभा चुनाव के तहत मतदान की तारीख नजदीक है। मतदान को लेकर बेटियों में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रथम वोटर खासतौर पर उत्साहित हैं। वह न केवल खुद मतदान करेंगी। बल्कि परिवार को प्रत्येक मतदाता सदस्य से भी मतदान कराएंगी। बेटियों का कुछ ऐसा ही कहना है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.