scriptदु:स्साहस: एमपीइबी ने काटा बिजली कनेक्शन, बिना भुगतान उपभोक्ताओं ने फिर जोड़ लिया | MPEB campaign to cut connection in Singrauli, action on many | Patrika News

दु:स्साहस: एमपीइबी ने काटा बिजली कनेक्शन, बिना भुगतान उपभोक्ताओं ने फिर जोड़ लिया

locationसिंगरौलीPublished: Oct 13, 2019 10:47:30 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

आधा दर्जन से अधिक पर की कार्रवाई….

MPEB campaign to cut connection in Singrauli, action on many

MPEB campaign to cut connection in Singrauli, action on many,MPEB campaign to cut connection in Singrauli, action on many,MPEB campaign to cut connection in Singrauli, action on many

सिंगरौली. बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले कई उपभोक्ताओं की हिम्मत की दाद देनी होगी। हालांकि उपभोक्ताओं का दु:स्साहस उन पर भारी पड़ा है। बात उन उपभोक्ताओं की कर रहे हैं, जो एमपीईबी के अधिकारियों द्वारा कनेक्शन काटने के बाद उनके वापस लौटते ही खुद जोड़वा लिया और बिजली का उपयोग करने लगे।
विभाग के अधिकारियों ने इस तरह के आधा दर्जन उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की है। बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का अभियान चला रखे अधिकारियों ने अब तक 419 घरों का कनेक्शन काटा है। इन सब पर 98.45 लाख रुपए का बिल बकाया है।
नौ अक्टूबर से शुरू हुए इस 10 दिवसीय अभियान में सबसे अधिक 149 कनेक्शन दूसरे दिन यानी 10 अक्टूबर को काटे गए। पहले दिन 54 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए थे। 11 अक्टूबर को 86, 12 अक्टूबर को 77 और रविवार 13 अक्टूबर को 53 उपभोक्ताओं के कनेक्शन बिल नहीं जमा करने के चलते काटे गए हैं।
आठ के खिलाफ दर्ज किया गया प्रकरण
एमपीइबी ने ऐसे आठ उपभोक्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, जिनके द्वारा कनेक्शन काटे जाने के बाद अभियान में लगी टीम के वापस लौटते ही बिना बिल का भुगतान किया कनेक्शन दोबारा जुड़वा लिया। यह सभी एमपीइबी के अधिकारियों की ओर से किए गए क्रॉस चेकिंग में पकड़े गए हैं। इनमें कई बड़े व्यावसायी भी शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो