सिंगरौली

जिले में 7 केंद्रों में होगी राज्य सेवा परीक्षा

25 जुलाई को आयोजित परीक्षा में 2434 परीक्षार्थी होंगे शामिल ….

सिंगरौलीJul 21, 2021 / 11:56 pm

Ajeet shukla

MPPSC,MPPSC,MPPSC

सिंगरौली. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को जिले के 6 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। दो पाली में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 3434 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर सवा दो बजे से शाम सवा 4 बजे तक होगी।
कोरोना संक्रमण की आपदा के मद्देनजर संक्रमित मरीजों के लिए एक अलग से परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शासकीय कन्या महाविद्यालय बैढऩ में संक्रमित परीक्षार्थियों की परीक्षा ली जाएगी। जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीटीएस कालोनी विंध्यनगर में 500 परीक्षार्थी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचनी में 400 व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयंत में 450 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इसी प्रकार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैढऩ में 400, शासकीय महाविद्यालय वैढऩ में 450, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैढऩ में 234 परीक्षार्थी व शासकीय कन्या महाविद्यालय वैढऩ में 40 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के आयोजन को लेकर महाविद्यालयों के प्राध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है। निगरानी खुद कलेक्टर राजीव रंजन मीना करेंगे। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को समय पर पहुंचना होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.