इधर, वारदात की खबर सुनकर जगमोरवा गांव में घटना का जायजा लेने एएसपी पहुंचे हैं। पुलिस के मुताबिक जगमोरवा निवासी विनोद बियार पिता मुसई बियार उम्र 25 वर्ष बीते मंगलवार को गांव में देखा गया था। इसके बाद से वह लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। निजी कंपनी में जहां काम करता था वहां भी परिजनों ने जानकारी ली। वहां बताया गया कि मंगलवार के बाद से वह काम पर नहीं आया है।
शुक्रवार की तडक़े सुबह परिजन खेत की तरफ पहुंचे तो वहां दो टुकड़ो में युवक का शव देख दहाड़ मार कर रोने लगे। शरीर में कई जगह गंभीर चोट के निशान मिले हैं। घटनास्थल पर पुलिस ने बारीकी से जायजा लिया है। मुआयना करने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अंधी हत्या का सुराग लगाने में पुलिस जुट गई है। अभी तक में पुलिस प्रेम प्रसंग में हत्या की वजह मान रही है। फिलहाल यह वारदात का खुलासा होने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि हत्या कैसे हुई।
हत्या में कई लोगों के शामिल होने की आशंका
पुलिस ने बताया है कि हत्या की सनसनीखेज वारदात को एक आरोपी अंजाम नहीं दे सकता है। इस वारदात में कई आरोपियों के शामिल होने की संभावना जाहिर किया गया है। क्योंकि धारदार हथियार से एक नहीं बल्कि कई आरोपियों ने मिलकर युवक की हत्या कर उसे दो टुकड़ों में अलग कर दिया है। परिजन सहित पड़ोस व गांव के लोगों से मोरवा पुलिस कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है। कोशिश है कि जल्द ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
पुलिस ने बताया है कि हत्या की सनसनीखेज वारदात को एक आरोपी अंजाम नहीं दे सकता है। इस वारदात में कई आरोपियों के शामिल होने की संभावना जाहिर किया गया है। क्योंकि धारदार हथियार से एक नहीं बल्कि कई आरोपियों ने मिलकर युवक की हत्या कर उसे दो टुकड़ों में अलग कर दिया है। परिजन सहित पड़ोस व गांव के लोगों से मोरवा पुलिस कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है। कोशिश है कि जल्द ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
वारदात को देख सहमे हुए हैं परिजन
हत्या की घटना व शव की विभत्स स्थिति को देखकर परिजन सहमे हुए हैं। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। एक तरफ युवक की शादी को लेकर परिजनों में खुशी थी लेकिन बदमाशों ने खुशी को मातम में बदल दिया। युवक की शादी तय हो गई थी और परिजनों में खुशी का माहौल था। एक दो दिन में शादी की तारीख भी तय होनी थी कि इससे पहले घर में मातम पसर गया।
हत्या की घटना व शव की विभत्स स्थिति को देखकर परिजन सहमे हुए हैं। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। एक तरफ युवक की शादी को लेकर परिजनों में खुशी थी लेकिन बदमाशों ने खुशी को मातम में बदल दिया। युवक की शादी तय हो गई थी और परिजनों में खुशी का माहौल था। एक दो दिन में शादी की तारीख भी तय होनी थी कि इससे पहले घर में मातम पसर गया।
मौके पर पहुंचे एएसपी ने किया मुआयना
घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी अनिल सोनकर आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है। जहां वारदात को देखकर पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए। स्थानीय पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए। दरअसल, हत्या के बाद से पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी अनिल सोनकर आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है। जहां वारदात को देखकर पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए। स्थानीय पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए। दरअसल, हत्या के बाद से पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है।