scriptमच्छरों ने कर दी नींद हराम, इधर सो रहे हैं जिम्मेदार | Nagar nigam fail in Singrauli, outbreak of mosquitoes increased | Patrika News

मच्छरों ने कर दी नींद हराम, इधर सो रहे हैं जिम्मेदार

locationसिंगरौलीPublished: Feb 24, 2020 12:48:28 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

फॉगिंग कराने पर अधिकारी नहीं फरमा रहे गौर….

Cleanliness survey team checking Singrauli from mobile phone

Cleanliness survey team checking Singrauli from mobile phone

सिंगरौली. ठंड कम होने के साथ ही मच्छरों की संख्या में ताबड़तोड़ इजाफा हुआ है। आलम यह है कि एक ओर जहां रात में लोगों की नींद उड़ गई है। वहीं दूसरी ओर से मच्छर सेहत भी नासाज कर रहे हैं। जिम्मेदार इस स्थिति से वाकिफ हैं।इसके बावजूद उनकी नींद नहीं टूट रही है। स्वास्थ्य विभाग हो या फिर नगर निगम के अधिकारी गली मोहल्लों में फॉगिंग कराने की जरूरत नहीं समझ रहे हैं। जबकि निगम अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य महकमे से भी मच्छरों से राहत के लिए फॉगिंग कराने की मांग की गई है।
मच्छरों के अनुकूल है यह मौसम
वर्तमान में मौसम का जो रूख है, वह मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल है। ठंड कम होने से मच्छरों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है। घर में हो या घर से बाहर मच्छरों का झुंड शाम ढलने के बाद से ही दिखाई देने लगता है। वैसे तो स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर की गई सफाई से थोड़ी राहत है,लेकिन लोगों के लिए रात काटना मुश्किल हो रहा है। गौरतलब है कि ऐसे में मच्छररोधी दवा के छिडक़ाव से ही लोगों को राहत मिल सकती है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसकी जरूरत नहीं समझ रहे हैं।
अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या
मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान हैं।इस बात का अंदाजा जिला अस्पताल में बढऩे वाली भीड़ को देख कर सहज ही लगाया जा सकता है। अस्पताल के चिकित्साधिकारियों की माने तो इस समय मच्छरजनित रोगों से पीडि़त मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। खासतौर पर मलेरिया जैसे बुखार के पीडि़तों की संख्या बढ़ गई है। इसकी वजह
मच्छरों की बढ़ती समस्या को लेकर नगर निगम सक्रिय है। जल्द ही गली मोहल्लों में फागिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा।
आरपी वैश्य, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम सिंगरौली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो